Stellar Data Recovery for Windows - Hindi

वर्ष 2024 के बैस्ट प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर


Table of Content
सारांश: इंटरनेट पर खरीदे जाने वाले बहुत से डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, और हर एक सबसे बैस्ट होने का दावा करते है। इनमे से कोन सा बैस्ट प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है, ये कैसे पता करें? हमने 2023 के टॉप-पेड डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की एक सूची बनाई है।

विंडोज और मैक के लिए टॉप रेटेड स्टेलर डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर “Stellar Data Recovery Professional” अभी डाउनलोड करें। सॉफ्टवेयर का इंटरफेस और फीचर्स को टैस्ट करने के लिए सॉफ्टवेयर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

Click here to read this post in English

इंटरनेट पर बहुत से पेड डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं। अपने पर्सनल या प्रोफैशनल डेटा रिकवरी की जरुरत के लिए बैस्ट प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को चुनना एक कठिन काम हो सकता है। बैस्ट डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर में क्या फीचर्स होने चाहिए, इस ब्लॉग में हमने सॉफ्टवेयर के फीचर्स को शेयर किया है। आपकी आसानी के लिए, हमने 2024 के पाँच बैस्ट प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को रैंक किया है।

Mid-Banner-stellar-data-recovery-for-windows

 

बैस्ट प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की विशेषताएँ क्या होनी चाहिए

  • सुरक्षित और भरोसेमंद होना चाहिए।
  • आसान यूजर इंटरफेस होना चाहिए।
  • डॉक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो, ऑडियो, ईमेल आदि को रिकवर करता हो।
  • हार्ड ड्राइव, एसएसडी, फ्लैश स्टोरेज आदि से डाटा रिकवर करता हो।
  • असीमित डेटा रिकवरी क्षमता होना चाहिए।
  • ज्ञात और अज्ञात फाइल प्रकार और फाइल फॉर्मेट को रिकवर करता हो।
  • मल्टीपल फाइल सिस्टम फोर्मेटेड स्टोरेज ड्राइव से डेटा रिकवर करता हो।
  • कम से कम समय में अधिकतम रिकवरी करता हो।
  • नाम और टाइमस्टैम्प के साथ डिलीटेड फाइलों को रिकवर करता हो।
  • इंस्टॉलड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पेटिबल होना चाहिए।
  • लगभग चौबीस घंटे तकनीकी सहायता प्रदान करता हो।

2023 के 5 बैस्ट प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर

रैंक 1: विंडोज के लिए Stellar Data Recovery Professional

यह विंडोज के लिए अब तक का सबसे बैस्ट DIY डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है, टॉप रैंक में शामिल करने के लिए इसमें सभी प्रमुख विशेषताएं शामिल हैं। चाहे आपने अपनी फाइलें परमानेंटली डिलीट कर दी हों या विंडोज पीसी को फॉर्मेट कर दिया हो, यह सॉफ्टवेयर आसानी से सभी संभव लॉजिकल डेटा हानि इस्थिति में डेटा रिकवरी करता है।
professional data recovery software

यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए सुरक्षित है, इंस्टॉल करने और उपयोग करने के लिए आसान है, पीसी और अन्य विंडोज स्टोरेज डिवाइस (जैसे हार्ड डिस्क ड्राइव, सॉलिड-स्टेट ड्राइव, USB फ्लैश ड्राइव, SD कार्ड, CD / DVD, आदि) से किसी भी प्रकार के डेटा को रिकवर करने के लिए पूरी तरह से भरोसेमंद है।

जब आप डीप स्कैन पर टॉगल करते हैं, तो टूल का शक्तिशाली डेटा रिकवरी इंजन फाइल सिग्नेचर के आधार पर आपके स्टोरेज डिवाइस को डीप स्कैन करता है। एक बार स्कैन खत्म होने के बाद, सॉफ्टवेयर फाइल टाइप, ट्री व्यू, और डिलीटेड लिस्ट में स्कैन की गई फाइलों को शो करता है। यह आपको स्कैन किए गए डेटा का प्रीव्यू, सर्च और सॉर्ट करने का विकल्प भी देता है। आप रिकवर करने योग्य फाइलों को अपने डिसायरड ड्राइव स्थान पर भी सेव कर सकते हैं।

उपयोग में आसान इंटरफ़ेस, कस्टमाइज़ेशन और 3-स्टेप रिकवरी (सेलेक्ट> स्कैन> रिकवर) के साथ, विंडोज के लिए स्टेलर डेटा रिकवरी को आप आसानी से उपयोग कर सकते है । इसका ड्राइव मॉनिटर ऐड-ऑन हैल्थ मॉनिटरिंग, क्लोनिंग, खराब-सेक्टर मैपिंग, आदि भी करता है।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखे

आप स्टेलर डेटा रिकवरी प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर की पूरी वर्किंग भी देख सकते हैं।

PROS:

  • स्कैन-टाइम फाइल प्रीव्यू चालू / बंद कर सकते हैं।
  • लॉस्ट या डिलीटेड पार्टीशन को रिकवर कर सकते हैं।
  • एन्क्रिप्टेड / फोर्मेटेड ड्राइव से डेटा रिकवर कर सकते हैं।
  • स्कैन की जानकारी सेव कर सकते हैं।
  • एक सुविधाजनक समय पर रिकवरी फिर से शुरू कर सकते हैं।
  • टूल की आसानी से सेटिंग्स कर सकते है।
  • डिस्क इमेज बना सकते हैं।
  •  ड्राइव मॉनिटर के लिए ऐड-ऑन भी है।
  • NTFS, FAT, FAT16, FAT32, exFAT, CDFS, UDF, HFS + को सपोर्ट करता है।
  • विंडोज 10 और इससे पहले के सभी वर्शन पर काम करता है।
  • एक से ज्यादा वर्शन में उपलब्ध है।
  • ऑनलाइन हैल्प डॉक्यूमेंट उपलब्ध है।
  • 3 प्रकार में उपलब्ध (स्टैण्डर्ड, प्रीमियम, टैक्निशियन) है।
  • मैक ओएस के लिए उपलब्ध है।
  • 24/6 ग्राहक सहायता और सेवा उपलब्ध है।
  • 30 दिन की मनी-बैक गारंटी मिलती है।
  • डेटा रिकवरी सेवा का इंटीग्रेशन उपलब्ध है।

CONS:

  • रिकवरी करने के लिए मुफ्त डाउनलोड कॉपी को एक्टिवेट करने की आवश्यकता होती है।
  • बूटेबल डिस्क के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।

रैंक 2: विंडोज के लिए Easeus डेटा रिकवरी

विंडोज यूजर के लिए Easeus डेटा रिकवरी विजार्ड प्रोफेशनल पीसी, लैपटॉप और एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस (HDD, SSD, USB फ्लैश ड्राइव, और अन्य) से लॉस्ट, डिलीटेड या फोर्मेटेड डेटा को रिकवर करता है।

स्टेलर डेटा रिकवरी की तरह, Easeus रीसायकल बिन डेटा रिकवरी, लॉस्टपार्टीशन रिकवरी, हार्ड डिस्क डैमेज रिकवरी, विंडोज क्रैश रिकवरी, वायरस अटैक रिकवरी और रॉ पार्टीशन रिकवरी करता है। यहाँ से आप दोनों सॉफ्टवेयर की तुलना को पढ़ सकते है – Stellar vs EaseUS.

Easeus डेटा रिकवरी विजार्ड प्रोफेशनल फाइल डायरेक्टरी के साथ-साथ स्टोरेज ड्राइव में रिकवर करने योग्य फाइलों को देखने के लिए रेज कंटेंट पर चलता है। यह सॉफ्टवेयर स्कैन की गई फाइल्स को बड़े आईकन, डिटेल्स और प्रीव्यू पैन में दिखाता है।

इसमें खोज की गई फाइलों को फिल्टर करने और विशिष्ट फाइलों को जल्दी से खोजने का विकल्प भी मौजूद है। इसमें चल रही स्कैनिंग प्रक्रिया को रोकने या बंद करने काविकल्प भी मौजूद है। आप अपने सेशन को सेव भी कर सकते हैं और अपने समय पर डेटा रिकवर करने के लिए इसे चयनित स्थान स्क्रीन से लोड भी कर सकते हैं। टैस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर का नि: शुल्क परीक्षण भी कर सकते हैं।

PROS:

  • रिकवरी करने से पहले प्रीव्यू देख सकते हैं।
  • 3-चरण में रिकवरी कर सकते हैं – लॉन्च, स्कैन, रिकवर
  • डॉक्यूमेंट, ग्राफिक्स, वीडियो, ऑडियो, ईमेल, और अन्य फाइलें रिकवर कर सकते हैं ।
  • मल्टी लैंगुएज को सपोर्ट करता है।
  • असीमित डेटा रिकवरी कर सकते है।
  • लॉस्ट पार्टीशन फाइलें रिकवर कर सकते हैं।
  • RAID रिकवरी को सपोर्ट करता है।
  • मुफ्त तकनीकी सहायता है।
  • 100% सुरक्षित है।
  • NTFS, FAT, exFAT, Ext2, Ext3, HFS +, ReFS को सपोर्ट करता है।
  • MacOS, iOS और Android के लिए उपलब्ध है।
  • 30 दिन की मनी-बैक गारंटी मिलती है।

CONS:

  • कोई तकनीकी सहायता नहीं मिलती है।
  • बूटेबल डिस्क के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।

रैंक 3: Recuva प्रोफेशनलl

पिरिफॉर्म द्वारा बनाया गया यह विंडोज डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर विज़ार्ड मोड और एडवांस्ड मोड से आपकी लॉस्ट या डिलीटेड फाइलों को रिकवर करता है। एडवांस्ड फाइल रिकवरी सुविधा के अलावा, यह सॉफ्टवेयर सीधे कनेक्ट किए गए NAS डिवाइस के साथ-साथ वर्चुअल हार्ड ड्राइव से भी डाटा रिकवरी करता है।

इस टूल का उपयोग करके, आप अपने रीसायकल बिन, हार्ड ड्राइव, एमपी 3 प्लेयर, आईपॉड, यूएसबी स्टिक, मेमोरी कार्ड, CD / DVD, या किसी भी रीराइटेबल मीडिया से अपनी गलती से डिलीट हुई फाइलों को जल्दी और आसानी से वापस पा सकते हैं।

Tयह सॉफ्टवेयर इमेज, ऑडिओ, डॉक्यूमेंट, वीडियो और ईमेल को रिकवर करता है। स्टेलर की तरह यह हाल ही में फोर्मेटेड या लॉजिकल रूप से क्षतिग्रस्त हार्ड ड्राइव को अपने एडवांस्ड डीप स्कैन मोड के माध्यम से फाइलों को रिकवर करता है। यहाँ से आप दोनों सॉफ्टवेयर की तुलना को पढ़ सकते है – Stellar vs Recuva.

यह “.exe” फाइल के साथ एक पोर्टेबल वर्शन में भी आता है जिसे USB ड्राइव पर सीधे सेव और लॉन्च किया जा सकता है। इसलिए, आपको डेटा रिकवरी के लिए किसी भी विंडोज पीसी पर टूल को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है।

PROS:

  • मल्टी लैंगुएज को सपोर्ट करता है।
  • सूची दृश्य, ट्री दृश्य और थंबनेल दृश्य प्रदान करता है।
  • स्कैन की गई फाइलों की संख्या और स्कैन-प्रगति का प्रतिशत दिखाता है।
  • रिकवरी के लिए विभिन्न दृश्य मोड में महत्वपूर्ण फाइलों का चयन कर सकते हैं।
  • रिकवरी के लिए फाइल टाइप स्पेसिफाई कर सकते हैं।
  • एक कॉलम द्वारा स्कैन परिणाम को सॉर्ट कर सकते हैं।
  • एक कस्टम फिल्टर के माध्यम से फाइलें खोज सकते हैं।
  • राइट पैन में इमेजेज का प्रीव्यू देख सकते हैं।
  • NTFS, FAT, exFAT, Ext2, और Ext3 फॉर्मटेड ड्राइव सपोर्ट करता है।
  • प्रीमियम सपोर्ट उपलब्ध है।
  • विंडोज 98 या बाद के वर्शन के साथ काम करता है।

CONS:

  • डेटा रिकवरी सेवा का विकल्प नहीं है।
  • MacOS को सपोर्ट नहीं करता है।

रैंक 4: विंडोज के लिए Disk Drill Pro

CleverFiles द्वारा विंडोज के लिए एडवांस्ड फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर, डिस्क ड्रिल प्रो आपके सभी कनेक्टेड डिवाइस से डिलीटेड या लॉस्ट डेटा को कुशलता से रिकवर करता है। आप एक सिंगल यूजर लाइसेंस से बिना किसी परेशानी के 3 विंडोज पीसी में सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते हैं।

Tयह सॉफ्टवेयर डॉक्यूमेंट, इमेज, ऑडियो और अन्य फाइलों को जल्दी और आसानी से रिकवर करता है। यह एक फोर्मेटेड और कर्रप्टेड विंडोज आधारित स्टोरेज ड्राइव से भी डेटा रिकवर करता है। यह टूल आपको स्कैन को रोकने, सेव करने और लोड करने का ऑप्शन भी देता है। इस टूल से आप iso, img, या dmg फॉर्मेट में डिस्क या पार्टीशन की इमेज भी बना सकते है।

PROS:

  • क्विक स्कैन और डीप स्कैन मोड उपलब्ध है।
  • रिकवर करने योग्य फाइलों का प्रीव्यू दिखाता है।
  • लॉस्ट पार्टीशन को सर्च करता है।
  • रिकवरी वॉल्ट डेटा सुरक्षा उपलब्ध है।
  • 300 + फाइल फॉर्मेट को रीकंस्ट्रक्ट करता है।
  • NTFS, FAT32, exFAT, Ext2, Ext3, Ext4, HFS + फॉर्मटेड ड्राइव को सपोर्ट करता है।
  • असीमित रिकवरी करता है।
  • मल्टी लैंगुएज को सपोर्ट करता है।
  • विंडोज 10, 8, 7, विस्टा, एक्सपी को सपोर्ट करता है।
  • MacOS के लिए उपलब्ध है।

CONS:

  • इंटरफेस और फीचर्स को टैस्ट करने के लिए कोई भी फ्री वर्शन उपलब्ध नहीं है।
  • कोई भी मुफ्त लाइफटाइम अपग्रेड उपलब्ध नहीं है।

रैंक 5: विंडोज के लिए Data Rescue 5

प्रोसॉफ्ट इंजीनियरिंग द्वारा विकसित एक उपयोगी डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर, डेटा रेस्क्यू 5 स्टैण्डर्ड खोए हुए, हटाए गए डेटा को रिकवर करने के लिए स्टैण्डर्ड मोड और प्रोफेशनल मोड को यूज़ करता है और साथ ही एक संभावित फेल ड्राइव को एक स्वस्थ ड्राइव पर क्लोन करता है। इसका उपयोग विंडोज डेस्कटॉप या लैपटॉप, हार्ड डिस्क ड्राइव, एक्सटर्नल ड्राइव, सॉलिड-स्टेट ड्राइव, एसडी कार्ड, सीएफ कार्ड, आदि से डेटा को रिकवर करने के लिए किया जाता है।

सॉफ्टवेयर में एडवांस्ड सर्च, डुप्लिकेट रिकॉगनिशन, फाइल प्रीव्यू, फाइल सपोर्ट और स्कैन के बारे में ईमेल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। आप अपनी ड्राइव को क्विक स्कैन या डीप स्कैन कर सकते हैं। आप स्कैन को सेव कर सकते हैं और जहाँ आपने स्कैन छोड़ा था, वहीँ से स्कैन शुरू कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर को खरीदने से पहले फ्री डेमो वर्शन भी ट्राई कर सकते हैं। आप एक फुल स्कैन चला सकते हैं और प्रीव्यू कर सकते हैं कि आप क्या रिकवर कर सकते हैं।

PROS:

  • असीमित रिकवरी करता है।
  • 5 ड्राइव तक की रिकवरी को सपोर्ट करता है।
  • 100+ फाइल टाइप रिकवर करता है।
  • बिना किसी डुप्लिकेट के साथ टाइम मशीन बैकअप को रिकवर करता है।
  • विंडोज 7 या बाद के वर्शन के साथ काम करता है।
  • मैक के लिए उपलब्ध है।

CONS:

  • इनफार्मेशन से भरा हुआ इंटरफेस है।
  • रिकवरी के लिए फ्री डेमो कॉपी को एक्टिवते करने की जरूरत है।

निष्कर्ष:

डेटा हानि एक परेशानी भरा अनुभव है जिसका सामना कोई भी कर सकता है। इसलिए अपने खोए हुए डेटा को रिकवर करने के लिए सही डेटा रिकवरी टूल को चयन करने की आवस्यकता होती है। इस ब्लॉग में, हमने आपके के लिए टॉप 5 प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर शेयर किए हैं। निर्णय लेने से पहले फ्री में सॉफ्टवेयर को ट्राई करें। एक आदर्श डेटा रिकवरी टूल की प्रमुख विशेषताओं को देखें और जिसकी भी सही मूल्य बिंदु और कार्यक्षमता आपकी आवश्यकताओं को पूरा करती है, उसी को खरीदें।

इसके अलावा, जब भी आप कोई महत्वपूर्ण फाइल बनाते है या उसमे कुछ बदलाव करते हैं तो डाटा हानि से बचने के लिए समय समय पर अपने डेटा का बैकअप बनाते रहें। अपने सिस्टम पर डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करके रखने से आप सही समय पर डाटा रिकवरी कर सकते है और डेटा ओवरराइटिंग से भी बच सकते है। अपने ड्राइव को स्कैन करें और डेटा की हानि के तुरंत बाद अपनी लॉस्ट या डिलीटेड फाइलों और फोल्डरों को रिकवर करें।

About The Author

गिरीश
गिरीश

गिरीश एक लेखक हैं जिन्हें प्रौद्योगिकी के बारे में ब्लॉग पसंद है। डेटा रिकवरी में उनकी गहरी रुचि है। वह डेटा रिकवरी और खोए हुए डेटा को रिकवर करने के तरीकों पर जानकारीपूर्ण लेख शेयर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *