हार्ड ड्राइव से डाटा रिकवरी के कुछ आसान तरीके।
सारांश: इस ब्लॉग में हमने एक्सीडेंटल डिलीशन, फॉर्मेटिंग और करप्शन की वजह से डिलीट हो चुके डाटा को रिकवर करने के लिए कुछ आसान DIY तरीकों को बताया है। हमने इस पोस्ट में आपके लिए एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से डाटा रिकवरी करने के लिए एक सॉफ्टवेयर-आधारित गाइड भी बनाई है। |
---|
अधिकांश उपयोगकर्ता एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव में अपने महत्वपूर्ण डेटा को सेव करते हैं। इन ड्राइव का उपयोग एक से ज्यादा पीसी में किया जा सकता है, इसीलिए ये ड्राइव वायरस, डैमेज फाइल सिस्टम, रजिस्ट्री डैमेज, या ह्यूमन एरर के कारण आसानी से कर्रप्ट भी हो सकती हैं। और, ड्राइव करप्शन से अधिकांश मामलों में गंभीर डेटा हानि होती है। लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप कुछ सरल तरीकों का पालन करके अपने महत्वपूर्ण डेटा को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। जब आप ड्राइव से डेटा खो देते हैं तो क्या करें और हार्ड ड्राइव से डेटा रिकवर करने के लिए आसान तरीका कौन सा है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
जब आप ड्राइव से डेटा खो देते हैं तो सबसे पहले क्या करें?
तुरंत अपने ड्राइव का उपयोग बंद कर दें
डेटा हानि के मामले में अपनी हार्ड ड्राइव का उपयोग करने से बचें। जब आप गलती से हार्ड ड्राइव से डेटा को डिलीट कर देते हैं या खो देते हैं, तो डाटा ड्राइव में ही रहता है लेकिन दिखाई नहीं देता। कुछ DIY तरीकों से या प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर से डाटा को रिकवर किया जा सकता है। यदि आप ड्राइव का उपयोग जारी रखते हैं और इसमें नया डेटा सेव करते हैं, तो ऐसा करने से मौजूदा डेटा ओवरराइट हो जायेगा और रिकवरी की संभावना भी कम हो जाएगी। एक बार डेटा ओवरराइट हो जाने के बाद, इसे किसी भी विधि, सॉफ्टवेयर या टूल का उपयोग करके रिकवर नहीं किया जा सकता है।
किसी भी हिट-एंड-ट्रायल तरीके को न आजमाएँ
अपना डेटा वापस पाने के लिए किसी भी हिट एंड ट्रायल विधि को न आजमाएँ । इससे स्थिति खराब हो सकती है और आप अपने डेटा को रिकवर नहीं कर पाएँगे। या आप अपने एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को कर्रप्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर ड्राइव शारीरिक रूप से क्षतिग्रस्त है, तो इसे सुधारने की कोशिश न करें। डिवाइस निर्माता से या डाटा रिकवरी प्रोफेशनल से संपर्क करें । शारीरिक रूप से क्षतिग्रस्त हार्ड ड्राइव से डेटा को रिकवर करने के लिए, आप स्टेलर डेटा रिकवरी सर्विसेज का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से डेटा रिकवर करने के तरीके
ऐसी बहुत सी परिस्थितियाँ हो सकती हैं जिनसे आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से डेटा खो सकते हैं। ऐसी प्रत्येक स्थिति के लिए नीचे दिए गए डाटा रिकवरी सोल्युशन देखें।
सोल्युशन 1: ATTRIB कमांड चलाएँ – मैलवेयर हमले के मामले में
“मेरा पीसी वायरस से इन्फेक्टेड था, विंडोज डिफेंडर की सहायता से मुझे पता चला और मैंने तुरंत मैलवेयर हटा दिया। लेकिन, जब मैंने अपनी एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को अपने सिस्टम से कनेक्ट किया, तो मुझे अपनी अधिकांश फाइलें नहीं मिलीं। क्या वे सिस्टम वायरस के कारण खो गए हैं? क्या मेरी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से मेरी खोई हुई फाइलों को रिकवर करने का कोई तरीका है?
कभी-कभी, वायरस के हमले के कारण, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर सेव फाइलें छिप जाती हैं, लेकिन ये फाइलें ड्राइव पर ही मौजूद रहती हैं। अपने डेटा को वापस पाने के लिए आप ATTRIB कमांड का उपयोग कर सकते हैं। दिए गए चरणों का पालन करें:
- ड्राइव को अपने सिस्टम से कनेक्ट करें।
- विंडोज सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें और कमांड प्रॉम्प्ट खोलें।
- कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में, टाइप करें: chkdsk x: / f और एंटर दबाएं। (जहाँ X ड्राइव का अक्षर है। इसे अपनी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के अक्षर से बदलें।)
- टाइप करें Attrib -h -r -s / s / d x: *। * और एंटर दबाएं।
एक बार प्रोसेस हो जाने के बाद, विंडोज को वायरस से संक्रमित हार्ड ड्राइव की मरम्मत करने दें और प्रक्रिया पूरी होने तक प्रतीक्षा करें।
सोल्युशन 2: एक ड्राइव अक्षर असाइन करें – Undetectable Hard Drive के मामले में
“मैंने अपनी कुछ फाइलों को पीसी में ट्रांसफर करने के लिए अपनी हार्ड ड्राइव को विंडोज 10 पीसी से कनेक्ट करने की कोशिश की। पहले तो यह ठीक काम कर रहा था लेकिन कुछ समय के बाद मेरा सिस्टम अचानक बंद हो गया। अब, मैं अपनी हार्ड ड्राइव को पीसी पर एक्सेस नहीं कर पा रहा हूं। मेरी हार्ड ड्राइव पर बड़ी मात्रा में डेटा है। क्या किसी को पता है कि मैं डेटा कैसे रिकवर कर सकता हूं?
कोई भी हार्ड ड्राइव जब सिस्टम पर undetectable होता है, तो आपको एक एरर संदेश दिखाई दे सकता है, “You need to Format disk Drive E: before you can use it. Do you want to format it now?”
सावधानी: अपने ड्राइव को फॉर्मेट न करें। ऐसा करने से पूरा डेटा लॉस हो जायेगा। लेकिन अगर आप गलती से अपनी ड्राइव को फॉर्मेट कर देते हैं, तो अपने डेटा को रिकवर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ विंडोज डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करें। |
---|
- अपनी हार्ड ड्राइव को सिस्टम से कनेक्ट करें।
- Windows + R दबाकर रन कमांड खोलें और बॉक्स में msc टाइप करें, OK पर क्लिक करें।
- एक्सटर्नल ड्राइव पर राइट-क्लिक करें और विकल्पों से change drive letter and path का चयन करें।
- Change पर क्लिक करें और assign the following drive letter को चुनें।
- ड्रॉप-डाउन सूची से एक लैटर का चयन करें और OK पर क्लिक करें।
एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, अपने पीसी को रीस्टार्ट करें और चैक करें कि क्या आप अपने ड्राइव को अब एक्सेस कर सकते हैं।
यदि यह undetectable ही रहता है, तो हम आपको एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से डेटा को रिकवर करने के लिए डेटा रिकवरी टूल का उपयोग करने की सलाह देते हैं।
सोल्युशन3: डेटा रिकवर करने के लिए डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करें
- कर्रप्ट हार्ड ड्राइव के केस में
“मेरे पास लगभग 2-3 साल पुरानी एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव है। मैंने उसी हार्ड ड्राइव में कुछ पिक्चर्स सेव किये थे। जब मैंने इसे सिस्टम से कनेक्ट किया, तो मेरी ड्राइव सिस्टम में नहीं दिखाई दी। मैंने डिस्क मैनेजमेंट में चैक किया तो, ड्राइव वहाँ दिख रही थी लेकिन मैं इसे एक्सेस नहीं कर सकता था। मुझे लगता है कि मेरी हार्ड ड्राइव कर्रप्ट हो गई है। कृपया उन पिक्चर्स को कर्रप्ट हार्ड ड्राइव से रिकवर करने का कुछ तरीका बताए।
जब एक हार्ड ड्राइव एक पीसी से जुड़ा होता है, तो ऑपरेटिंग सिस्टम ड्राइव के फाइल सिस्टम टेबल को पढ़ता है और टेबल से प्राप्त विवरण का उपयोग करके मौजूदा डेटा दिखाता है। जब टेबल डिलीट या डैमेज हो जाता है, या जब ओएस फाइल सिस्टम की पहचान करने में विफल रहता है, तो यह दिखाता है कि ड्राइव कर्रप्ट या रॉ हो गयी है। परिणामस्वरूप, आप रॉ ड्राइव या अपने कंप्यूटर को एक्सेस नहीं कर पाते है ।
आप एक शक्तिशाली डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करके रॉ हार्ड ड्राइव से डेटा को रिकवर कर सकते हैं और डिसायर्ड स्थान पर रिकवर्ड डेटा को सेव कर सकते हैं।
- एक्सीडेंटल हार्ड ड्राइव फॉर्मेटिंग के केस में
“मैंने बूटेबल डिवाइस बनाने के लिए गलती से अपनी हार्ड ड्राइव को फॉर्मेट कर दिया। मेरी सभी वीडियो और महत्वपूर्ण फाइलें उसी में सेव थी। क्या मेरी फाइलों को रिकवर करने का कोई तरीका है?
यदि आपने विंडोज को इंस्टॉल करते समय अपनी ड्राइव को फॉर्मेट किया है, तो अभी भी एक मौका है कि आप डेटा रिकवरी टूल से अपने डेटा को रिकवर कर सकते हैं।
हार्ड ड्राइव से डेटा रिकवर करने के लिए डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करें
एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से डेटा को रिकवर करने के लिए, डेटा रिकवरी टूल जैसे स्टेलर डेटा रिकवरी का उपयोग करना सबसे अच्छा तरीका है। यह DIY सॉफ्टवेयर कुशलतापूर्वक सिस्टम ड्राइव के साथ-साथ सभी प्रकार के एक्सटर्नल स्टोरेज मीडिया जैसे SSD, HDD, USB, SD कार्ड इत्यादि के डेटा को रिकवर करता है। यह सॉफ्टवेयर सभी प्रकार के फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह सॉफ्टवेयर एन्क्रिप्टेड, फोर्मेटेड, और कर्रप्टेड हार्ड ड्राइव से डेटा को आसानी से रिकवर कर सकता है।
निष्कर्ष:मैलवेयर के हमलों का पता लगाने और undetectable ड्राइव पर एक ड्राइव लेटर असाइन करने में ATTRIB कमांड चलाने जैसी विधियों का उपयोग करने से आपको समस्या को ठीक करने और हार्ड ड्राइव डेटा तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। यदि सभी विधियाँ विफल हो जाती हैं, तो आप अपनी महत्वपूर्ण फाइलों, फोल्डरों, दस्तावेज़ों और चित्रों आदि को रिकवर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर जैसे कि स्टेलर डेटा रिकवरी का उपयोग कर सकते हैं। यह DIY सॉफ्टवेयर आपको हार्ड ड्राइव पर बड़ी संख्या में फाइलों को एक साथ रिकवर करने का ऑप्शन देता है। |
---|