Hindi

ब्राउजर में सेव्ड लॉग इन और पासवर्ड कैसे डिलीट करें?


Table of Content
सारांश: इस ब्लॉग में आपके ब्राउज़र में सेव किये गए लॉगिन विवरण और पासवर्ड को डिलीट करने के तरीकों को बताया गया है। ब्लॉग में एक फ़ाइल इरेज़र सॉफ़्टवेयर के बारे में भी बताया गया है जो वेब ब्राउज़र में सेव किये गए लॉगिन और पासवर्ड को हमेशा के लिए डिलीट करने में आपकी सहायता कर सकता है।

जब भी आप किसी वेबसाइट में लॉग इन करते हैं, तो आपका वेब ब्राउज़र पूछता है कि क्या आप इसका पासवर्ड याद रखना या सेव करना चाहते हैं। सेव पर क्लिक करने पर, ब्राउज़र आपकी लॉगिन जानकारी स्टोर कर लेता है और हर बार जब आप उस विशिष्ट साइट को ओपन करते हैं तो लॉगिन फ़ील्ड स्वतः भरते हैं।

Click here to read this post in English

हालांकि, यह सलाह नहीं दी जाती है कि वेबसाइटों को आपके पासवर्ड सेव करने दें। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आपके गोपनीय डेटा को इंटरनेट पर आपके सिस्टम और अन्य पार्टियों का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के सामने प्रकट कर सकता है। इसलिए, ऐसे जोखिमों से बचने के लिए वेब ब्राउज़र में सेव किये गए लॉगिन और पासवर्ड को डिलीट करने की सलाह दी जाती है।

यह ब्लॉग विभिन्न वेब ब्राउज़रों पर सेव किये गए पासवर्ड को डिलीट करने के चरणों को सूचीबद्ध करता है।

विभिन्न ब्राउज़रों पर सेव किये गए लॉगिन और पासवर्ड को डिलीट करने के चरण

आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे वेब ब्राउज़र के आधार पर, सेव किये गए पासवर्ड को डिलीट करने के लिए नीचे सूचीबद्ध चरणों के साथ आगे बढ़ें:

  1. गूगल क्रोम
  • गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें।
  • स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन लंबवत रेखाओं पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • ऑटोफिल> पासवर्ड पर क्लिक करें।
  • आप सेव किये गए पासवर्ड कॉलम के अंतर्गत सेव किये गए सभी उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड की सूची देख पाएंगे।
  • इसके अलावा, तीन लंबवत रेखाओं पर क्लिक करें और आवश्यक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड को डिलीट करने के लिए रिमूव पर क्लिक करें।

नोट: अगर आप सभी सेव किए गए पासवर्ड को डिलीट करना चाहते हैं, तो गूगल क्रोम खोलने के बाद Shift + Ctrl + Del बटन को एक साथ दबाएं। पासवर्ड चेकबॉक्स को चिह्नित करें और क्लियर ब्राउज़िंग विकल्प पर क्लिक करें।

  1. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स
  • फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र खोलें।
  • बाएँ साइडबार मेनू से, पासवर्ड विकल्प पर क्लिक करें।
  • उस लॉगिन का चयन करें जिसे आप सूची से डिलीट करना चाहते हैं और रिमूव पर क्लिक करें।

नोट: सभी सेव किये गए लॉगिन और पासवर्ड को डिलीट करने के लिए, रिमूव ऑल पर क्लिक करें।

  1. एप्पल सफारी
  • सफारी ब्राउज़र खोलें।
  • सेटिंग्स पर क्लिक करें और प्राथमिकताएं चुनें।
  • ऑटो फिल्ल विंडो में, ऑटो फिल्ल पर क्लिक करें और उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड चेकबॉक्स चिह्नित करें। फिर, अगली विंडो खोलने के लिए एडिट पर क्लिक करें।
  • उस वेबसाइट और उपयोगकर्ता नाम का चयन करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं और रिमूव पर क्लिक करें।

नोट:सभी सेव की गयी गई वेबसाइटों और उपयोगकर्ता नामों को क्लीन करने के लिए रिमूव ऑल विकल्प पर क्लिक करें।

ब्राउज़र से लॉगिन विवरण को स्थायी रूप से कैसे हटाएं?

एक प्रॉफिशनल फ़ाइल इरेज़र टूल का उपयोग करके सेव किये गए गए लॉगिन पासवर्ड को डिलीट करने का एक सुरक्षित तरीका है। BitRaser File Eraser एक सुरक्षित फ़ाइल वाइपिंग सॉफ़्टवेयर है जो डेटा रिकवरी के दायरे से परे, लैपटॉप, डेस्कटॉप और सर्वर पर स्टोर कुकीज़, सेव किये गए पासवर्ड, ब्राउज़िंग हिस्ट्री आदि जैसे डेटा को स्थायी रूप से मिटाने के लिए एडवांस्ड एल्गोरिदम का उपयोग करता है। बिट्रेजर फाइल इरेज़र टूल का उपयोग करके वेब ब्राउज़र से सेव किये गए लॉगिन और पासवर्ड को डिलीट करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

BitRaser File Eraser

  • स्कैन पर क्लिक करें। सॉफ्टवेयर आपके पीसी को स्कैन करेगा।
  • यह एक डायलॉग बॉक्स खोलेगा। ओके पर क्लिक करें।

BitRaser File Eraser

  • प्रदर्शित विकल्पों में से सेव किये गए लॉगिन और पासवर्ड चेकबॉक्स को चिह्नित करें और अब इरेज पर क्लिक करें।

पासवर्ड कैसे डिलीट करें

  • इरेज़र कन्फर्मेशन के लिए पूछने वाला एक डायलॉग बॉक्स आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। प्रोसीड पर क्लिक करें।

BitRaser File Eraser

  • यह आपके ब्राउज़र से सेव किये गए लॉगिन और पासवर्ड को स्थायी रूप से हटा देगा।

नोट:आप अपने डेटा इरेजर टास्क को बिट्रेजर फ़ाइल इरेज़र टूल के साथ शेड्यूल भी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • साइडबार से, शेड्यूलर पर क्लिक करें।
  • शेड्यूलर स्क्रीन पर, यह दो विकल्प प्रदर्शित करता है:
  1. इरेज ट्रेसेज
  2. फ़ाइल और फ़ोल्डर मिटाएं
  • वांछित विकल्प चुनें।
  • फ्रीक्वेंसी, दिनांक और समय का चयन करें। फिर, ओके पर क्लिक करें।

सारांश

अपने पासवर्ड को वेब ब्राउज़र पर सेव करने के बजाय, आप पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करने पर विचार कर सकते हैं। यह आपके पासवर्ड की सुरक्षा वेब ब्राउज़र को सौंपने से कहीं बेहतर विकल्प है। इसके अलावा, आप विकल्पों पर विचार कर सकते हैं, जैसे कि ऑटोफिल को डिसएबल करना और पासवर्ड सेटिंग्स को सेव करना या आप एक प्रतिष्ठित वीपीएन का उपयोग कर सकते हैं।

यदि आपने वेब ब्राउज़र पर पासवर्ड सेव किये हैं, तो आप बिट्रेजर इरेज़र टूल का उपयोग करके उन्हें स्थायी रूप से हटा सकते हैं। यह फ़ाइलों, फ़ोल्डरों, कुकीज़, इंटरनेट हिस्ट्री, सेव किये गए लॉगिन आदि सहित डेटा को ओवरराइट करके मिटा देता है। सॉफ़्टवेयर द्वारा इरेज किये गए डेटा को किसी भी डेटा रिकवरी टूल का उपयोग करके रिकवर नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बिट्रेजर फ़ाइल इरेज़र का उपयोग करके फ़ाइलें और फ़ोल्डर मिटाएँ

About The Author

गिरीश
गिरीश

गिरीश एक लेखक हैं जिन्हें प्रौद्योगिकी के बारे में ब्लॉग पसंद है। डेटा रिकवरी में उनकी गहरी रुचि है। वह डेटा रिकवरी और खोए हुए डेटा को रिकवर करने के तरीकों पर जानकारीपूर्ण लेख शेयर करते हैं।