हार्ड डिस्क की एरर 3F1 कैसे ठीक करें?

हार्ड डिस्क एरर 3F1 मुख्य रूप से HP लैपटॉप से संबंधित है। यह एरर आपको सिस्टम बूट करने नहीं देती है, और आप इस पर सेव डेटा एक्सेस नहीं कर पाते हैं।

कम्पलीट एरर मैसेज नीचे दिए गए मैसेज के समान दिखाई देता है।

Hard Disk Error

Please run the Hard Disk Test in System Diagnostics

Hard Disk 1 (3F1)

F2 System Diagnostics

यह एरर आमतौर पर हार्ड ड्राइव के करप्शन के कारण होती है। फौल्टी BIOS सेटिंग्स के कारण भी आप इस एरर का सामना कर सकते हैं। इस पोस्ट में, हम इस एरर को ठीक करने के लिए कुछ डू-इट-योरसेल्फ तरीके शेयर करेंगे।

Click here to read this post in English

हार्ड डिस्क एरर 3F1 को ठीक करने के सोल्यूशन्स

सोल्युशन 1: BIOS को रीसेट करें

Misconfigured BIOS सेटिंग्स भी हार्ड डिस्क एरर 3F1 का कारण बनती हैं। फ़ैक्टरी डिफ़ॉल्ट सेटिंग में BIOS सेटिंग्स को रीसेट करने से हार्ड ड्राइव 3F1 एरर को ठीक करने में मदद मिल सकती है।

BIOS सेटअप यूटिलिटी का उपयोग करके BIOS को रीसेट करना

1. सिस्टम को स्टार्ट / रीस्टार्ट करें।

2. जब स्क्रीन ब्लैंक होती है और सिस्टम लोड करने की कोशिश करता है, F10 बटन को टैप करना शुरू करें।

इससे BIOS सेटअप यूटिलिटी खुल जाएगी।

[नोट]: HP सिस्टम में BIOS सेटअप यूटिलिटी को लाने के लिए F10 बटन का उपयोग करते हैं।

3. BIOS को रीसेट करने के लिए BIOS सेटअप यूटिलिटी स्क्रीन पर बताये गए बटन्स का उपयोग करें।

[नोट]: आमतौर पर, BIOS रीसेट करने के लिए BIOS सेटअप यूटिलिटी पर बताये गए शब्द हैं: लोड सेटअप डिफॉल्ट, रीसेट टू डिफ़ॉल्ट, फ़ैक्टरी डिफ़ॉल्ट, आदि।

सिस्टम को रीस्टार्ट करें, और चेक करे कि क्या एरर ठीक हो गई है।

हार्ड रीसेट मेथड का उपयोग करके BIOS को रीसेट करना

यदि आप ऊपर बताये गए मेथड्स से BIOS को रीसेट नहीं कर पा रहे हैं, तो BIOS को हार्ड रीसेट करने के स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सिस्टम को बंद करें, और बिजली की सप्लाई वाले तार को भी निकाल दें।

2. एक पेचकश की मदद से, सिस्टम कैबिनेट साइड पैनल को हटा दें।

3. मदरबोर्ड से जुड़ी CMOS बैटरी (यदि हटाने योग्य) को निकाल दें।

4. CMOS बैटरी को कनेक्ट करें।

यह BIOS को रीसेट करता है।

सिस्टम चालू करें और देखें कि क्या एरर ठीक हो गई है।

यदि आप BIOS को रीसेट करके एरर को ठीक नहीं कर पा रहें हैं, तो अपने सिस्टम को सेफ मोड विथ नेटवर्किंग में बूट करें। ये मेथड्स हार्ड ड्राइव की छोटी प्रॉब्लम्स को ठीक करने में मदद करता हैं जिसके कारण आपको हार्ड डिस्क 3F1 एरर का सामना करना पड़ता है।

[नोट]: हार्ड डिस्क 1 (3F1) एरर का सबसे संभावित कारण ड्राइव का करप्शन या फिजिकल डैमेज है, आपके डेटा को रिकवर करने के लिए सबसे पहले एक प्रोफेशनल हार्ड डिस्क डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर की मदद लेने की सलाह दी जाती है। यह आगे होने वाले नुकसान और परमानेन्ट डेटा लॉस को रोकने में मदद करता है।

सोल्युशन 2: नेटवर्किंग के साथ सेफ मोड

नेटवर्किंग के साथ सेफ मोड में एंटर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सिस्टम चालू करें।

2. जब आप मैन्युफैक्चरर का लोगो देखते हैं, पावर बटन को फिर से दबाकर अपने सिस्टम को बंद कर दें।

3. इस प्रक्रिया को 3 बार दोहराएं।

4. सिस्टम को 4 वीं बार चालू करें और इसे इस बार पूरी तरह से लोड होने दें।

ऐसा करने से एक “Choose an option” स्क्रीन खुल जाएगी।

5. इस स्क्रीन से, निम्नानुसार नेविगेट करें:

Troubleshoot >> >Advanced options > Startup Settings

Windows Option

Troubleshoot

Advanced option

6. स्टार्टअप सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

Windows-startup-setting

रीस्टार्ट बटन पर क्लिक करें जो एक नई विंडो खोलेगा जहां आपको नेटवर्किंग के साथ सेफ मोड में जाने का ऑप्शन मिलेगा।

7. नेटवर्किंग के साथ सेफ मोड में एंटर करने के लिए F5 बटन दबाएं।

Safe mode with networking

सोल्युशन 3: विंडोज एरर चेकिंग टूल का उपयोग करें

एरर चेकिंग टूल एक विंडोज यूटिलिटी है जो ड्राइव के भीतर मामूली प्रोब्लेम्स को ठीक कर सकता है। इस प्रकार, यह एक हार्ड ड्राइव 3F1 एरर को भी ठीक कर सकता है।

दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. अपने सिस्टम पर This PC को खोलें।

2. पार्टीशन पर राइट-क्लिक करें, और उसके बाद प्रॉपर्टीज चुनें।

Right-click a partition on the drive

3. टूल टैब चुनें और फिर चेक बटन पर क्लिक करें।

properties

4 .ड्राइव के अन्य पार्टीशन पर समस्याओं को चैक करने और उन्हें ठीक करने के लिए सेम स्टेप्स का उपयोग करें।

इस विंडोज यूटिलिटी को चलाने के बाद सिस्टम को रीस्टार्ट करने के  बाद एरर ठीक हो जाएगी।

सोल्युशन 4: CHKDSK कमांड चलाएँ

कमांड प्रॉम्प्ट से CHKDSK कमांड चलाने से डिस्क करप्शन समस्याओं को ठीक करने में मदद मिलती है।

स्टेप्स निचे दिए गए हैं।

1.विंडोज + R बटन दबाएं, और सर्च बॉक्स में cmd टाइप करे और एंटर दबाएं।

2.नीचे दी गई कमांड टाइप करें, और एंटर दबाएं।

chkdsk /f /r x:

जहाँ, x आपकी हार्ड डिस्क के वॉल्यूम का ड्राइव अक्षर है।

/f एरर को ठीक करता है।

/r बेड सैक्टर्स की पहचान करता है और उनसे जानकारी पढ़ने की कोशिश करता है।

NTFS file system

3. जब स्पेसिफाइड पार्टीशन के लिए कमांड का एक्सिक्यूशन पूरा हो जाता है, उसी कमांड को दूसरे पार्टीशन को टारगेट करते हुए चलाएं, और ड्राइव पर अन्य सभी वोलुमस के लिए ऐसा करना जारी रखें।

सिस्टम को रीस्टार्ट करें और चैक करें कि क्या हार्ड डिस्क एरर 3F1 ठीक हो गयी है। यदि आप उपरोक्त विधियों को आज़माकर भी इस समस्या को ठीक नहीं कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि हार्ड डिस्क गंभीर रूप से कर्रप्ट है या फिजिकल डैमेज है। ऐसे मामले में, हार्ड डिस्क से अपने कीमती डेटा को रिकवर करने के लिए स्टेलर जैसे डेटा रिकवरी विशेषज्ञ से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। प्रोफेशनल Data Recovery Service Provider propriety टूल और equipment का इस्तेमाल करता है और अनबूटेबल ड्राइव से भी डेटा रिकवर कर सकता है।

निष्कर्ष:

हार्ड डिस्क 1(3F1) एरर आपके सिस्टम को अनबूटेबल बना देती है जिससे आपका डेटा इनैक्सेसिबल हो जाता है। यह एरर कोड दर्शाता है कि हार्ड डिस्क फिजिकल रूप से डैमेज हो गई है, कर्रप्ट हो गई है या डिफ़ॉल्ट BIOS सेटिंग्स इस समस्या का कारण बन रही हैं।

इस ब्लॉग में, हमने कुछ तरीकों पर विस्तार से चर्चा की है, उन इश्यूज को ठीक करने के लिए जो इस एरर का कारण हो सकते हैं। यदि एरर सही नहीं होती है, तो हमने ड्राइव से डेटा रिकवर करने के लिए स्टेलर जैसे प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करने की भी सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *