Hindi

हार्ड ड्राइव एरर कोड 0146 को कैसे ठीक करें?


Table of Content

सारांश: एक कंप्यूटर को उपयोग करते रहने से कुछ समय बाद, यूजर को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की बहुत सी समस्यायें आने लगती हैं। ऐसी ही एक समस्या है:

“हार्ड ड्राइव एरर कोड 0146”

यह एरर डेल लैपटॉप और पीसी में हार्ड ड्राइव रीड / राइट इश्यू से जुड़ी होती है। इस एरर का लगातार आना सिस्टम को फ्रीज भी कर सकता है जिसके कारण सिस्टम और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन काम करना बन्द कर देते हैं। यह आपके सिस्टम के परफॉरमेंस पर हानिकारक प्रभाव डालता है। इस से सिस्टम क्रैश (नीली स्क्रीन) भी हो सकता है और विंडोज से संबंधित कई समस्याओं का कारण बनता है। एरर कोड 2000-0146, यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है, तो इससे सिस्टम को बहुत ज्यादा नुकसान होता है और डिस्क फेलियर के कारण डेटा हानि भी होती है। इसलिए, डैल लैपटॉप में किसी भी डेटा हानि से बचने के लिए हार्ड ड्राइव एरर कोड 0146 को तुरंत ठीक करने की जरुरत होती है। आपको निम्न एरर प्राप्त हो सकते हैं:

Click here to read this post in English

  • Error Code 0146.
  • Msg: Error Code 2000-0146
  • Msg: Self Test log contains previous error(s).

स्टेलर रिमोट रिकवरी सर्विस

डेटा केयर सर्विसेज के लिए हमारी कमिटमेन्ट को जारी रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि डेटा लॉस की स्थिति आपको या आपके व्यवसाय को प्रभावित नहीं करेगी, हमने एक अत्याधुनिक Remote Data Recovery Service शुरू की है।

रिमोट डेटा रिकवरी सर्विस के द्वारा डेटा रिकवरी एक्सपर्ट आपके डिवाइस को हाथ लगाए बिना इंटरनेट के माध्यम से डेटा को रिकवर करते है। इस प्रकार हमने सुरक्षित और संपर्क रहित डेटा रिकवरी सर्विस शुरू की है। हमारी रिमोट डेटा रिकवरी सर्विस विंडोज, मैक और लाइनेक्स सिस्टम के लिए उपलब्ध है।

रिमोट सेशन बुक करें

हार्ड ड्राइव एरर कोड 0146 को ठीक करने के तरीके क्या हैं?

कई कारणों से एरर कोड 0146 आता है। हालाँकि, हमने एरर को सही करने के लिए कुछ संभावित मेथड्स को बताया है।

1. एक एंटीवायरस या एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर का उपयोग करें

आपकी हार्ड ड्राइव वायरस या मैलवेयर से संक्रमित हो सकती है जिससे हार्ड ड्राइव पर डिस्क को पढ़ने / लिखने में एरर आती है। एक अच्छे एंटीवायरस और एंटी-मैलवेयर प्रोग्राम का उपयोग करके एरर कोड 0146 को ठीक किया जा सकता है। आप इसके लिए विंडोज डिफेंडर प्रोग्राम का भी उपयोग कर सकते हैं।

किसी भी एंटीवायरस द्वारा पूर्ण पीसी स्कैन चलाएं और जब यह समाप्त हो जाए, तो एरर कोड 0146 को ठीक करने के लिए सभी वायरस और मैलवेयर को हटा दें।

2. सेफ मोड और क्लीन बूट में बूट करें

सिस्टम को सुरक्षित मोड में बूट करके और बूट फाइलों को क्लीन करके भी एरर कोड 0146 को रिपेयर किया जा सकता है। सिस्टम से जुड़े हुए सभी डिवाइसेस जैसे प्रिंटर, वाई-फाई अडैप्टर, मॉडम आदि को हटाना होगा। उपकरणों को अलग करने के बाद, इन चरणों का पालन करें:

  1. अपने सिस्टम को बंद करें।
  2. अपने सिस्टम को शुरू करने के लिए पावर बटन दबाएं और तब तक F8 बटन को टैप करते रहें जब तक आपको “Advanced Boot Options” स्क्रीन दिखाई न दे।
  3. एरो बटन का उपयोग करके Safe mode with Networking का चयन करें और Enter पर क्लिक करें।
  4. अब ‘Windows Key + R’ दबाएं और MSConfig टाइप करें और ‘Ok’ पर क्लिक करें।
  5. सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन विंडो में, General टैब पर क्लिक करें और फिर, Selective Startup पर क्लिक करें।
  6. Load Startup items के चेकबॉक्स को अनचेक करें।
  7. इसके बाद service टैब पर क्लिक करें, Hide all Microsoft services को चेक करे, Disable all बटन पर क्लिक करें, और सिस्टम को रीस्टार्ट करें।

उम्मीद है, यह करने से आपके सिस्टम पर हार्ड ड्राइव एरर कोड 0146 ठीक हो जायेगा।

3. SFC स्कैन चलाएँ

कभी-कभी, कर्रप्टेड या मिसिंग सिस्टम फाइलें एरर कोड 0146 जैसे गंभीर हार्ड ड्राइव समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। SFC स्कैन आपको कर्रप्ट और मिसिंग सिस्टम फाइलों और रजिस्ट्री फाइलों को रिपेयर और रिप्लेस करके इस समस्या को ठीक करने में मदद करता है। SFC स्कैन चलाने के लिए,

  1. स्टार्ट पर जाएं और ‘cmd’ टाइप करें और फिर CTRL + SHIFT + ENTER दबाएँ।
  2. SFC स्कैन को चलाने के लिए SFC / Scannow टाइप करें।

स्कैनिंग के बाद, अपने सिस्टम को रीस्टार्ट करें। बूट के बाद सभी कर्रप्ट फाइल रिप्लेस हो जाएँगी। यदि SFC स्कैन सिस्टम फाइल को रिप्लेस नहीं कर सकता है, तो यह कर्रप्ट या डैमेज सिस्टम फाइलों को ठीक करने के लिए विंडोज इंस्टॉलेशन डीवीडी या मीडिया को पूछेगा ।

4. BIOS सेटिंग्स बदलें

गलत BIOS सेटिंग्स आपके सिस्टम की परफॉरमेंस को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए, यह जांचना आवश्यक है कि सिस्टम की BIOS सेटिंग्स में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है। एक तरीका यह है कि BIOS सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट रूप से रीसेट किया जाए, जो संभवत: आपकी हार्ड ड्राइव समस्या को ठीक कर सकता है। BIOS को रीसेट करने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

  1. सिस्टम को रीस्टार्ट करें और BIOS सेटिंग्स दिखाई देने तक F2 को लगातार दबाते रहे।
  2. रीसेट करने के लिए BIOS सेटिंग्स में ‘Reset to Default,‘ Setup Defaults’ या इसी तरह के किसी विकल्प का चयन करें।

सामान्य रूप से सिस्टम को बूट करें । यह आपकी हार्ड ड्राइव से जुडी एरर कोड 0146 की समस्या को ठीक कर सकता है।

5. डिस्क क्लीनअप चलाएं

डिस्क क्लीनअप आपकी हार्ड ड्राइव से अनावश्यक फाइलों को क्लीन करने में मदद करता है। डिस्क क्लीनअप न केवल सिस्टम से जुडी समस्याओं को ठीक करता है, बल्कि टेम्पोरेरी फाइलों को हटाकर स्टोरेज स्पेस को फ्री करता है, रीसायकल बिन को खाली करता है, और अनावश्यक फाइलों को हटाता है, जिनसे एरर कोड 2000-0146 आ सकता है। अपने सिस्टम पर डिस्क क्लीनअप चलाने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

  1. स्टार्ट पर जाएं, Disk Cleanup टाइप करें, और CTRL + SHIFT + ENTER दबाएं।
  2. उस ड्राइव को चुनें जिसे आप क्लीन करना चाहते हैं और फिर ok पर क्लिक करें।
  3. जब तक डिस्क क्लीनअप आपकी ड्राइव की जानकारी को स्कैन नहीं करता तब तक प्रतीक्षा करें। स्कैन करने के बाद, टेम्पररी फाइलों के चेकबॉक्स का चयन करें और OK पर क्लिक करें।
  4. एक पॉपअप दिखाई देगा । Delete Files बटन पर क्लिक करके कन्फर्म करें।

अपनी हार्ड ड्राइव को बदलें

यदि आपको अभी भी एरर कोड 2000-0146 समस्या और अक्सर सिस्टम फ़्रीज का सामना करना पड़ता है, तो अपने डेल सिस्टम की हार्ड डिस्क को एक नए डिस्क के साथ बदलना बेहतर होगा। पूरी तरह से खराब होने से पहले आपको पुराने हार्ड ड्राइव से डेटा रिकवर करने की भी आवश्यकता है। तो आप हार्ड ड्राइव डेटा रिकवरी के लिए ऑथोराइजड डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते हैं।

अंत में, इस ब्लॉग में हार्ड ड्राइव एरर कोड 0146 को ठीक करने के लिए आजमाए गए और परीक्षण किए गए तरीकों को बताया गया है। यदि आप अभी भी अपने सिस्टम पर एरर को ठीक करने में सक्षम नहीं हैं, तो चिंता न करें। पूर्ण डेटा रिकवरी करने के लिए प्रोफेशनल्स को अपनी हार्ड ड्राइव दे दें। एक ISO 9001:20015 प्रमाणित आर्गेनाइजेशन पिछले 2.5 दशकों से डेटा रिकवरी कर रहा है, Stellar Data Recovery भारत का सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर है, जो आपकी कर्रप्ट, फोर्मेटेड, या डैमेजड हार्ड ड्राइव से डेटा को रिकवरी करने में मदद करता है। स्टेलर डेटा रिकवरी ‘नो रिकवरी नो चार्ज * पॉलिसी को फॉलो करती है।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न: मुझे अपने डेल लैपटॉप पर 2000-0146 एरर मिल रही है। एरर कोड 0146 का क्या अर्थ है?

उत्तर: यह एरर डेल पीसी और लैपटॉप से जुड़ी है। यह पीसी को फ्रिज कर देती है और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन को शुरू होने से रोकती है। 0146-एरर कोड हार्ड ड्राइव पर एरर के लॉग को इंडीकेट करता है, जिससे हार्ड ड्राइव फेल होती है।

प्रश्न: डेल एरर कोड 0146 के कारण क्या हैं?

उत्तर: यह एरर पुराने या नए डेल पीसी में निम्न कारणों से हो सकती है:

  • खराब ड्राइव या हार्ड ड्राइव में फ्रेगमेंट
  • SATA मोड (IDE या AHCI हार्ड ड्राइव के साथ कनफ्लिक्ट हो सकता है।)
  • BIOS एरर के कारण पीसी स्टार्ट नहीं हो रहा।
  • हार्ड ड्राइव कॉम्पोनेन्ट में फिजिकल डैमेज।

प्रश्न: डेल पीसी एरर कोड 2000-0146 को कैसे ठीक करें?

उत्तर: एरर कोड 2000-0146 को ठीक करने के लिए आप निम्न चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • अपने सिस्टम को स्कैन करें
  • डिस्क चेकअप चलाएं
  • PC रजिस्ट्री को रिपेयर करें
  • PSA (प्री-बूट सिस्टम असेसमेंट) डायग्नोस्टिक्स चलाएं
  • BIOS सेटिंग्स को रीसेट करें
  • पीसी को सुरक्षित मोड में रिस्टोर करें
  • बूट सिस्टम को क्लीन करें

प्रश्न: मैं उपरोक्त विधियों से डेल एरर कोड 0146 को ठीक करने में असमर्थ हूं?

उत्तर: यदि उपरोक्त विधियां डेल त्रुटि कोड 0146 को ठीक करने के लिए काम नहीं करती हैं, तो आपकी हार्ड ड्राइव में कुछ फिजिकल डैमेज हो सकता है। यह संभव हो सकता है कि हार्ड ड्राइव की इंटरनल सर्किटरी डैमेज हो। इस स्थिति में, आप निर्माता से सहायता प्राप्त कर सकते हैं; हालाँकि, अपने डेटा को रिकवर करने के लिए, आपको डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना चाहिए

About The Author

गिरीश
गिरीश

गिरीश एक लेखक हैं जिन्हें प्रौद्योगिकी के बारे में ब्लॉग पसंद है। डेटा रिकवरी में उनकी गहरी रुचि है। वह डेटा रिकवरी और खोए हुए डेटा को रिकवर करने के तरीकों पर जानकारीपूर्ण लेख शेयर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *