3GP वीडियो को कैसे रिकवर और रिपेयर करें?
सारांश: 3GP वीडियो लॉस्ट या डिलीट हो गयी है? या फिर 3GP वीडियो कर्रप्ट हो गयी है? अपने महत्वपूर्ण 3GP वीडियो को रिकवर करने और रिपेयर करने के लिए स्टेलर फोटो रिकवरी प्रीमियम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।
3GP एक कंटेनर फॉर्मेट है जिसका उपयोग आमतौर पर मोबाइल फोन वीडियो में किया जाता है। इन वीडियो को ऑनलाइन, एंड्रॉइड, स्मार्टफोन, CDMA और GSM हैंडसेट पर देखे जाने, शेयर करने और डाउनलोड करने के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक वीडियो फ़ाइल प्रकार माना जाता है। आपके मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, एसडी कार्ड या पीसी में सेव 3GP वीडियो लॉस और डिलीशन यहां तक कि कर्रप्शन के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं। |
---|
स्टेलर डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर पर 10% की छूट प्राप्त करने के लिए – चेक आउट के समय डिस्काउंट कोड “BLOG10” का उपयोग करें। |
---|
यदि आपने अपने 3GP वीडियो को formatting, accidental deletion, media not recognized errors के कारण खो दिया है या फिर अगर किसी वायरस ने आपकी 3GP फाइलों को कर्रप्ट कर दिया है, तो आप Stellar Photo Recovery Premium का उपयोग करके वीडियो को रिकवर कर सकते हैं और उसको रिपेयर भी कर सकते हैं।
3GP वीडियो की रिकवरी और रिपेयर: 3GP वीडियो की रिकवरी केवल तब की जाती है जब वीडियो फाइल आपके ड्राइव / मीडिया से डिलीट हो जाती है या गायब हो जाती है। यह एक्सीडेंटल डिलीशन, फॉर्मेटिंग, फाइल ट्रान्सफर के दौरान अचानक से पॉवर कट, या मीडिया करप्शन आदि के कारण हो सकता है।
3GP वीडियो को रिपेयर केवल तब किया जाता है जब वीडियो फाइल आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में दिखती तो है लेकिन या तो वह ओपन नहीं होती या वह किसी प्रकार के करप्शन/डिस्टॉरशन जैसे मिसिंग साउंड, मिसिंग हैडर आदि के साथ ओपन होती है।
लॉस्ट या डिलीटेड 3GP वीडियो को रिकवर और रिपेयर करने के सोल्यूशन्स
स्टेलर फोटो रिकवरी प्रीमियम सॉफ्टवेयर का उपयोग करें
स्टेलर फोटो रिकवरी प्रीमियम सॉफ्टवेयर एक आसानी से उपयोग होने वाला वीडियो रिकवरी और रिपेयर सॉफ्टवेयर है जो लॉस्ट 3GP वीडियो को तीन चरणों में रिस्टोर करता है – स्कैन, रिकवर / रिपेयर, और सेव। यह रिकवर और रिपेयर किए गए वीडियो के प्रीव्यू की सुविधा भी देता है और आपको desired स्थान पर वीडियो फाइलों को सेव करने का ऑप्शन भी देता है। यह डू-इट-योरसेल्फ एप्लीकेशन सभी मोबाइल उपकरणों, मिनी एसडी कार्ड, माइक्रो एसडी कार्ड, SDHC, SDXC, मेमोरी कार्ड, सीएफ कार्ड और यूएसबी फ्लैश ड्राइव आदि को सपोर्ट करता है।
लॉस्ट / डिलीटेड 3GP वीडियो को रिकवर करने के स्टेप्स
- स्टेलर फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड, इंस्टॉल और लॉन्च करें।
- सॉफ्टवेयर की होम स्क्रीन पर – वह फाइल स्थान चुनें जहाँ से आप अपने वीडियो को रिकवर करना चाहते हैं। स्कैनिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्कैन पर क्लिक करें। आप एडवांस्ड सेटिंग्स पर क्लिक करके केवल 3GP फाइलों के लिए स्कैन सेट करने के बाद स्कैनिंग समय को कम कर सकते हैं।
- इसके बाद, वह ड्राइव स्थान चुनें जहाँ से आप अपने वीडियो को रिकवर करना चाहते हैं। स्कैनिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्कैन पर क्लिक करें। आप एडवांस्ड सेटिंग्स पर क्लिक करके केवल 3GP फाइलों के लिए स्कैन सेट करने के बाद स्कैनिंग समय को कम कर सकते हैं।
- स्कैन पूरा होने के बाद, आप लेफ्ट पैन पर लिस्टेड सभी रिकवर्ड 3GP वीडियो को देख सकते हैं। आप उनका राइट पैन में प्रीव्यू भी देख सकते हैं।
नोट: यदि आप सूची में आवश्यक वीडियो नहीं देख पाते हैं, तो नीचे डीप स्कैन विकल्प को चुन सकते हैं।
- उन वीडियो को चुनें जिनकी आपको आवश्यकता है और उन्हें रिकवर करें।
- डायलॉग बॉक्स में, वीडियो फाइलों को सेव करने के लिए स्थान स्पेसिफाई करें। सेव पर क्लिक करें। सभी वीडियो स्पेसिफाईड स्थान पर सेव हो जाएँगी।
कर्रप्ट 3GP वीडियो को रिपेयर करने के लिए स्टेप्स
- सॉफ्टवेयर के होम पेज पर, ऐड फाइल पर क्लिक करें।
- ऐड की गयी कर्रप्ट वीडियो को ठीक करने के लिए रिपेयर पर क्लिक करें।
- रिपेयरिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आप प्रोग्रेस बार देख सकते हैं।
- चुनी हुई फाइलों की सफल रिपेयरिंग के बाद एक रिपेयर प्रोसेस पूर्ण संदेश दिखाई देता है। आप प्रीव्यू विकल्प पर क्लिक करके रिपेयर किए गए वीडियो का प्रीव्यू देख सकते हैं। सेव रिपेयर फाइल पर क्लिक करें।
विंडोज के लिए फ्री डाउनलोड करें मैक के लिए फ्री डाउनलोड करें
3GP वीडियो को रिकवर करने के अन्य तरीके
- बैकअप से रिकवर करें: आपके द्वारा किसी भी ड्राइव, क्लाउड या एक्सटर्नल मीडिया में बनाए गए बैकअप फोल्डर से 3GP वीडियो फाइल्स को रिकवर कर सकते है।
- रीसायकल बिन से रिकवर करें: यदि आपने हाल ही में 3GP फाइलों को हटा दिया है, तो उन्हें विंडोज रीसायकल बिन या मैक ट्रैश से रिकवर कर सकते है।
- री-डाउनलोड: सोर्स से वीडियो को फिर से डाउनलोड कर सकते है।
3GP वीडियो को रिपेयर करने के अन्य तरीके
- किसी अन्य मीडिया प्लेयर पर चलाएं: यह भी हो सकता है कि आप जिस मीडिया प्लेयर में वीडियो चलाने की कोशिश कर रहे हैं वह 3GP फाइल फॉर्मेट के साथ कॉम्पैटिबल नहीं है। वीएलसी मीडिया प्लेयर में वीडियो को चलाएं जो आमतौर पर सभी प्रकार के वीडियो चलाने में सक्षम होता है, कभी-कभी वीएलसी मीडिया प्लेयर कर्रप्ट वीडियो फाइलों को भी चला देता है।
- 3GP फाइलों को अन्य फाइल फॉरमेट में कनवर्ट करें: वीडियो को चलाने योग्य बनाने के लिए 3GP को MP4 या FLV जैसे अन्य वीडियो फाइल फॉरमेट में कनवर्ट करें। आप 3GP फाइलों के लिए एक appropriate मुफ्त ऑनलाइन वीडियो कनवर्टर टूल का उपयोग कर सकते हैं।
- वीएलसी मीडिया प्लेयर के साथ कर्रप्ट वीडियो को रिपेयर करें: कर्रप्ट या खराब 3GP वीडियो फाइलों को रिपेयर करने के लिए VLC मीडिया प्लेयर में बिल्ट इन वीडियो रिपेयर सुविधा होती है। लेकिन स्टेलर फोटो रिकवरी प्रीमियम के विपरीत यह केवल वीडियो में मामूली करप्शन को ठीक कर सकता है।
निष्कर्ष: उपरोक्त तरीके आपको लॉस्ट 3GP वीडियो को रिकवर और रिपेयर करने में मदद करेंगे। फिर भी आप मैन्युअल तरीकों से भी वीडियो फाइल्स को रिकवर और रिपेयर करने करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन विश्वसनीय स्टेलर फोटो रिकवरी प्रीमियम खोए हुए या हटाए गए 3GP वीडियो को रिकवर करने और रिपेयर करने का assured सोल्युशन है। |
---|