सारांश: यह ब्लॉग आपको RAID सर्वर, उनके फेलियर के कारण, raid डेटा लॉस की रोकथाम टिप्स, साथ ही साथ RAID डेटा रिकवरी सर्विस से परिचित कराता है, यदि एहतियाती उपाय करने के बावजूद डेटा खो जाता है।
‘रिडंडेंट ऐरे ऑफ इंडिपेंडेंट डिस्क’, जिसे आमतौर पर और लोकप्रिय रूप से RAID सर्वर के रूप में जाना जाता है। रेड सर्वर डेटा स्टोरेज सिस्टम हैं जिनका उपयोग व्यवसायों और उद्यमों में किया जाता है और एक से अधिक हार्ड ड्राइव में महत्वपूर्ण डेटा स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है। उपयोग की गई तकनीक द्वारा हार्ड ड्राइव और रिडण्डेंसी की संख्या के आधार पर, RAID सर्वर को RAID 0, 1, 2, 3, 4, 5, आदि जैसे लेवल्स में वर्गीकृत किया जाता है। एक से ज्यादा और रिडण्डेंट ड्राइव का उद्देश्य यह होता है की कोई भी ड्राइव फेल होने पर डेटा लॉस से बचा जा सके। यदि एक ड्राइव फेल हो जाती है, तो हम बाकी ड्राइव से डेटा एक्सेस कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप स्टोरेज क्षमता, डेटा उपलब्धता और विश्वसनीयता में वृद्धि होती है, जो सभी बेहतर प्रदर्शन में योगदान करते हैं।
Click here to read this post in English
रिडण्डेंसी के लिए कई एप्रोच हो सकते हैं जैसे कि बिजली, स्टोरेज, नेटवर्क, सर्वर, डेटा बैकअप और रेप्लिकेशन, भार संतुलन, आपदा रिकवरी, साइट रिडण्डेंसी, आदि। फिर भी, RAID डेटा का एक्सेस खोये बिना ड्राइव फेलियर का सामना करने के बारे में है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यदि RAID के बिना कोई ड्राइव फेल हो जाती है। आप अपना डेटा हमेशा के लिए खो सकते है, सिवाय उन मामलों को छोड़कर जहां आपके पास एक्सटर्नल ड्राइव में बैकअप बनाया गया है। हालाँकि, RAID सर्वर फेल हो सकते हैं जिससे डेटा लॉस हो सकता है। नीचे दिए गए अनुभाग में संभावित RAID डेटा लॉस के कारणों और रोकथाम टिप्स को जानें:
RAID फेलियर और डेटा लॉस की स्थिति के कारण
यहाँ RAID फेलियर और डेटा लॉस के सबसे सामान्य कारण हैं
- वायरस अटैक – हालांकि सभी RAID सर्वर एक मजबूत और शक्तिशाली एंटीवायरस प्रोग्राम से सुरक्षित होते हैं। (लेकिन कभी-कभी दुर्भावनापूर्ण कोड द्वारा हमला इतना तीव्र होता है और जिससे RAID फेलियर हो सकता है और इसलिए डेटा की हानि हो सकती है।)
- उपयोगकर्ताओं द्वारा गलत व्यवहार – यह डेटा लॉस के सबसे सामान्य कारणों में से एक है। उदाहरण के लिए, डेटा डिलीशन या फॉर्मेटिंग, पार्टीशन डिलीशन या फॉर्मेटिंग, पार्टीशन ओवरराइटिंग की समस्या, गलत रीइंस्टॉलेशन, RAID पार्टीशन का एक्सीडेंटल रिकॉन्फ़िगरेशन, आदि।
- पावर सर्ज या आउटेज – इलेक्ट्रिकल पॉवर समस्याएँ फेल RAID सर्वर और डेटा लॉस का एक और कारण होता है। यहां, इस मामले में, खोई हुई जानकारी को रिकवर करने के लिए विशिष्ट यूटिलिटी और एडवांस्ड तकनीकों की आवश्यकता होती है।
- प्राकृतिक आपदाएँ – प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, लावा का विस्फोट, या किसी अन्य कारण से पानी और आग RAID सिस्टम को बेकार कर देते हैं। इसका कारण यह है कि ये हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर या दोनों घटकों को प्रभावित और नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनका रिबिल्डिंग करने का अर्थ है फेल RAID सिस्टम से डेटा को रिकवर करने के लिए विशिष्ट तकनीकों और समाधानों के साथ फ़ाइल सिस्टम का रीकंस्ट्रक्ट करना।
- अन्य कारण – फेल RAID कंट्रोलर, RAID स्ट्राइप में डैमेज, RAID ऐरे का फेलियर, RAID सिस्टम रजिस्ट्री या कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग्स की हानि, RAID के रिबिल्डिंग के दौरान एरर या वॉल्यूम रिकंस्ट्रक्शन में समस्या, हार्ड ड्राइव एलिमेंट का एक कार्यशील RAID में गलत प्लेसमेंट, एक से ज्यादा ड्राइव फेलियर, एप्लिकेशन अपग्रेड, आदि RAID फेलियर और स्टोर डेटा के नुकसान के अन्य कारण हैं।
यह भी पढ़े – यहां जानिए लोकप्रिय रेड सिस्टम क्या हैं
RAID डेटा लॉस रोक-थाम की टिप्स
जैसा कि अब आप RAID सर्वर में डेटा हानि के कारणों से अवगत हैं, आपको RAID डेटा लॉस रोक-थाम टिप्स के बारे में जानना चाहिए।
- एक शक्तिशाली एंटीवायरस रखें जो नवीनतम रिलीज़ में अपडेट हो।
- मिसहैंडलिंग से बचें जैसे ड्राइव डेटा/ड्राइव पार्टीशन को डिलीट या फॉर्मेट न करें।
- और ओवरराइट न करें, गलत तरीके से इनस्टॉल न करें, RAID पार्टीशन और अन्य को फिर से कॉन्फ़िगर न करें।
- जाँच करें कि कोई पॉवर आउटेज तो नहीं है और आपके RAID सर्वर में अनइंटरप्टेड पॉवर सप्लाई है।
- अपने RAID सिस्टम को प्राकृतिक आपदाओं, आग, पानी आदि से सुरक्षित रखें।
- आपको ड्राइव को उनके स्थान पर ऐरे में लेबल करना चाहिए।
- रिपेयर यूटिलिटी से इनैक्सेसिबल पार्टीशन पर डैमेज ड्राइव को रिपेयर करने का प्रयास न करें।
- RAID का रिबिल्डिंग करने से पहले, हमेशा सुनिश्चित करें कि ड्राइव स्वस्थ स्थिति में हैं।
- यदि कई ड्राइव एक साथ फेल हो गए हैं, तो RAID रिबिल्डिंग प्रक्रिया को तुरंत रोकें।
- जब तक आप अलग-अलग ड्राइव के स्वास्थ्य की जांच नहीं करते, तब तक कोई भी डीफ़्रेग्मेंटेड यूटिलिटी न चलाएं।
- यदि RAID 5 या इसके बाद के वर्जन में कोई भी ड्राइव कर्रप्ट स्थिति में है, तो सुनिश्चित करें कि नई ड्राइव शून्य से भरी हुई हो जिसमें डैमेज ड्राइव से अधिक या समान सेक्टर हो, जब आप इसे एक नए के साथ बदलते हैं।
नोट – RAID डेटा लॉस रोक थाम स्टेप्स के बावजूद, RAID सर्वर कर्रप्ट हो सकते हैं या इस हद तक डैमेज हो सकते हैं कि प्रोफेशनल RAID रिकवरी समाधान आवश्यक हो जाते हैं।
स्टेलर डेटा रिकवरी द्वारा प्रोफेशनल RAID डेटा रिकवरी सर्विस
अब, दुनिया भर में RAID सर्वर के उपयोग की मांग बहुत ज्यादा हो गयी है। और ऐसे कुछ उदाहरण हैं जब RAID सर्वर फेल हो जाता है और इसके परिणामस्वरूप डेटा की हानि होती है। फेल RAID सर्वर से डेटा रिकवर करने के लिए, आपको एक प्रतिष्ठित सर्विस प्रोवाइडर से प्रोफेशनल RAID डेटा रिकवरी सर्विस प्राप्त करनी चाहिए। RAID डेटा रिकवरी सर्विस के लिए, आपको स्टेलर डेटा रिकवरी के RAID सर्वर विशेषज्ञों से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा, डेटा रिकवरी में 27 वर्षों के समृद्ध अनुभव के साथ, टॉप-क्लास क्लास 100 क्लीन रूम सुविधा, अच्छी तरह से परिचित और अनुभवी प्रोफेशनल, बिना किसी असफलता के 100% RAID डेटा रिकवरी सेवा की गारंटी देता है।