एक ऐसी परिस्थिति भी होती हैं जब आप पहले से ही जानते हैं कि आपकी हार्ड डिस्क जल गई है। कल्पना कीजिए, जब भयंकर आग किसी इंडस्ट्रियल एरिया में लग जाती है तो वह बहुत से सर्वर्स / कंप्यूटर्स को नष्ट कर देती है। अगर हार्ड डिस्क ओवरहीटिंग की वजह से, आपकी हार्ड डिस्क से धुएं और जलने की गंध आती है तो इसका मतलब है की आपकी हार्ड डिस्क जल गयी है। इस ब्लॉग में, आप यह भी सीखेंगे कि जली हुई हार्ड ड्राइव से डेटा कैसे रिकवर करें?
स्टेलर की ओर से खास ऑफर स्टेलर डेटा रिकवरी सर्विस पर विशेष ऑफर प्राप्त करने के लिए help@stellarinfo.com पर ईमेल करें। |
---|
Click here to read this post in English
हार्ड ड्राइव के जलने कोई भी वजह हो सकती है, जिससे हार्डवेयर खराब हो जाता है। लेकिन, इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि आपकी ड्राइव पर स्टोर किया गया डेटा भी लॉस्ट हो जाता है। आपकी प्राथमिक चिंता जली हुई हार्ड डिस्क से डेटा को रिकवर करने की है। लेकिन इससे पहले कि हम जली हुई हार्ड ड्राइव से डेटा को रिकवर करने के सोल्युशन को जाने, पहले यह जानते है कि जली हुई हार्ड डिस्क के साथ क्या नहीं करना चाहिए।
स्टेलर रिमोट रिकवरी सर्विस
डेटा केयर सर्विसेज के लिए हमारी कमिटमेन्ट को जारी रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि डेटा लॉस की स्थिति आपको या आपके व्यवसाय को प्रभावित नहीं करेगी, हमने एक अत्याधुनिक Remote Data Recovery Service शुरू की है। रिमोट डेटा रिकवरी सर्विस के द्वारा डेटा रिकवरी एक्सपर्ट आपके डिवाइस को हाथ लगाए बिना इंटरनेट के माध्यम से डेटा को रिकवर करते है। इस प्रकार हमने सुरक्षित और संपर्क रहित डेटा रिकवरी सर्विस शुरू की है। हमारी रिमोट डेटा रिकवरी सर्विस विंडोज, मैक और लाइनेक्स सिस्टम के लिए उपलब्ध है। |
---|
जली हुई हार्ड डिस्क से डेटा रिकवर करने के लिए क्या नहीं करना है?
बहुत से लोग हिट एंड ट्रायल के तरीकों और आधे अधूरे ज्ञान द्वारा डेटा को रिकवर करने के प्रयासों से अपनी हार्ड डिस्क को नुकसान पहुंचा देते हैं। यहाँ पर आपको क्या नहीं करना चाहिए ये देखिए:
- डेटा को रिकवर करने के लिए जली हुई हार्ड डिस्क को फ्रीजर में न रखें।
- अपनी जली हुई हार्ड डिस्क को खोलने का प्रयास न करें।
- अपनी जली हुई हार्ड ड्राइव को बूट करने की कोशिश न करें।
- जली हुई हार्ड डिस्क के मामले में डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग न करें।
जली हुई हार्ड ड्राइव से डेटा को रिकवर करने के लिए स्टेप्स
[ध्यान दें]: दिए गए डेटा रिकवरी स्टेप्स केवल उस हार्ड ड्राइव के लिए लागू होते हैं जिससे अधिक गर्म होने के कारण स्मोकी और जली हुई गंध आती है। ये स्टेप्स गंभीर रूप से जली हुई हार्ड ड्राइव पर लागू नहीं होते हैं। गंभीर रूप से जली हुई हार्ड ड्राइव से डेटा रिकवरी करने के लिए, प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें। |
---|
- अपनी जली हुई हार्ड डिस्क को दूसरे वर्किंग पीसी से कनेक्ट करें।
- यदि आपकी हार्ड ड्राइव एक्सटर्नल है, तो इसे USB पोर्ट के माध्यम से किसी अन्य पीसी से कनेक्ट करें।
- यदि यह इंटरनल है, तो इसे अपने पीसी से निकाले, एचडीडी कनेक्टर में डालें और फिर इसे दूसरे पीसी से यूएसबी पोर्ट के माध्यम से कनेक्ट करें।
- यदि आप अपनी जली हुई हार्ड डिस्क को एक्सेस कर सकते हैं, तो डेटा को किसी अन्य स्टोरेज डिवाइस पर कॉपी करें। अब आपके पास बचे हुए डेटा की एक कॉपी है, आपने आगे होने वाली डेटा हानि के जोखिम को समाप्त कर दिया है।
- जली हुई हार्ड डिस्क को सुरक्षित तरीके से डिस्कनेक्ट करें।
- अपने डेटा को रिकवर करने के लिए एक प्रोफेशनल की मदद लें।
आप कभी भी अपने आप जली हुई हार्ड ड्राइव से डेटा रिकवर नहीं कर सकते हैं। ऐसे मामलों में डेटा रिकवरी के लिए एक अच्छी class 100 clean room lab और विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है।
आपकी हार्ड डिस्क को जलने से रोकने के उपाय
हार्ड डिस्क उच्च तापमान का सामना नहीं कर सकती। हार्ड डिस्क के अधिक गर्म होने से इसके कम्पोनेंट जैसे पीसीबी (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड), प्लेटर और रीड / राइट हैड जल सकते है। लेकिन फिर भी, आपकी हार्ड डिस्क को सुरक्षित रखने में कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। आइए कुछ तरीको को जानते है:
- यदि आप जली हुई हार्ड डिस्क के किसी भी संकेत को महसूस करते हैं, तो पीसी को बंद करें और अपनी हार्ड डिस्क को डिस्कनेक्ट करें।
- CPU के पँखे को चेक करें। एक खराब फैन की वजह से आपकी हार्ड डिस्क ओवरहीट हो सकती है।
- यदि आपको कोई ब्लॉक वेंट्स मिलता है तो, अपने कंप्यूटर के ब्लॉक वेंट्स को खोल दें।
- अपने कंप्यूटर को आस पास के गर्म एरिया से दूर रखें।
- अपने कंप्यूटर या हार्ड डिस्क को नमी के संपर्क में आने से रोकें। इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आपकी हार्ड डिस्क जल सकती है।
उपरोक्त निवारक उपाय करने के बाद भी, नैचुरल कैलेमिटीज या इंडस्ट्रियल आग के खतरे जैसी विनाशकारी स्थितियों पर कोई नियंत्रण नहीं किया जा सकता है जिससे आपकी हार्ड डिस्क जल सकती हैं। इसलिए, रेगुलर इंटरवल पर अपने डेटा का बैकअप लेना और उसका परीक्षण करना सबसे अच्छा है। ताकि आप अपने डेटा को रिकवर कर सकें भले ही आपकी हार्ड डिस्क जल गई हो।
अधिक जानकारी के लिए, पढ़ना जारी रखें …
संक्षेप में
निवारक उपाय करना बेहतर होता है ताकि आप ऐसी स्थिति में कभी भी न आए, जहां आपको पता चले कि आपकी हार्ड डिस्क जल गई है। लेकिन यदि आपने अपना डेटा पहले कभी खो दिया है, तो आपको सबसे पहले जली हुई हार्ड डिस्क से डेटा को रिकवर करने से पहले डेटा को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए। यदि ड्राइव चालू है और आप जली हुई हार्ड डिस्क के किसी भी लक्षण का सामना करते हैं, तो अपने डेटा का बैकअप लें और फिर उसका उपयोग करना बंद कर दें।
इसके बाद, जली हुई हार्ड ड्राइव से अपने डेटा को रिकवर करने के लिए विशेषज्ञ की मदद लेने के लिए एक प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें। यह चुनाव करते समय समझदारी बरतें। चूँकि जली हुई हार्ड डिस्क एक फिजिकल डैमेज की स्थिति होती है, इसलिए आपके गलत निर्णय से डेटा परमानेंट लॉस्ट हो सकता है, जिससे आपका डेटा कभी भी रिकवर नहीं हो पाएगा।