Stellar Data Recovery for Windows - Hindi
रीसायकल बिन से डिलीट की हुई फाइलों को कैसे रिकवर करें?
रीसायकल बिन विंडोज स्टोरेज ड्राइव में एक अस्थायी स्टोरेज स्पेस होता है जो आपकी सभी डिलीट हो चुकी फाइल्स/डेटा का रेफरेंस स्टोर करता है। यदि फाइल्स रीसायकल बिन में मौजूद हैं तो आप डिलीट की गई फाइलों को रीसायकल बिन से आसानी से रिकवर कर सकते हैं।
लेकिन, जब आप Shift + Delete बटन्स का उपयोग करके, रीसायकल बिन से फाइल डिलीट कर देते है या रीसायकल बिन को खाली कर देते हैं, तो आप बिल्ट इन विंडोज कमांड का उपयोग करके ऑपरेशन को अनडू नहीं कर सकते है। ऐसा करने से डेटा लॉस होता है, जब तक आप खाली रीसायकल बिन से डिलीट की गई फाइलों को रिकवर करने के लिए तुरंत कुछ नहीं करते हैं।
Click here to read this post in English
स्टेलर डिलीटेड फाइल रिकवरी सोल्युशन स्टेलर के पास डिलीट की गई फाइलों को रिकवर करने के लिए एक से ज्यादा सोल्युशन उपलब्ध है। डिलीट की गई फाइलों को रिकवर करने के लिए स्टेलर तीन प्रकार के फाइल रिकवरी सोल्युशन प्रदान करता है।
|
---|
इस ब्लॉग में रीसायकल बिन से डिलीट किये गए डेटा को रिकवर करने के लिए एक से अधिक प्रभावी तरीकों को बताया गया है।
स्पेशल ऑफर – स्टेलर डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर पर 10% की छूट प्राप्त करें |
खाली रीसायकल बिन से डिलीट डेटा को रिकवर करने के तरीके
मेथड 1: फाइल हिस्ट्री बैकअप से रिकवर करें
रीसायकल बिन से हटाई गई फाइलों को फाइल हिस्ट्री का उपयोग करके रिकवर किया जा सकता है। स्टेप्स इस प्रकार हैं:
- टास्कबार पर मौजूद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।
- रिस्टोर फाइल टाइप करें और “Restore your files with File History” को चुनें।.
- फाइल हिस्ट्री विंडो के होम पर, वह फाइल देखें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं।
- एरो का उपयोग करके फाइल के सभी वर्जन को चेक करें।
- सही वर्जन को सर्च करने के बाद, रिस्टोर को चुनें। यह फाइल को उसके सामान्य स्थान पर रिकवर कर देगा।
- यदि आप फाइल को किसी अन्य स्थान पर रिकवर करना चाहते हैं, तो रिस्टोर पर राइट-क्लिक करें और फिर Restore to चुनें। फिर रिस्टोर स्थान चुनें
[ध्यान दें]: जब फाइल हिस्ट्री बैकअप ड्राइव सेट नहीं होती है, तो आपको भविष्य में डेटा हानि को रोकने के लिए आगे बताए गए चरणों का उपयोग करके एक ड्राइव जोड़ने की आवश्यकता होती है: |
---|
- Start > Settings > Update & Security > Backup पर जाएं।
- Add a drive पर क्लिक करें।
- बैकअप के लिए एक एक्सटर्नल ड्राइव या नेटवर्क स्थान चुनें।
यदि आपने रीसायकल बिन से फाइलों को डिलीट करने से पहले बैकअप नहीं बनाया है, तो डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर या डेटा रिकवरी सर्विस आपके लिए एक उचित समाधान होगा।.
मेथड 2: विंडोज डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करें
विंडोज डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करके रीसायकल बिन से डिलीट की गई फाइलें रिकवर करें। जब आपके पास बैकअप नहीं होता है, या बैकअप अप टू डेट नहीं होता है तो यह मेथड हेल्पफुल होता है। परमानेंटली डिलीटेड डेटा को रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
- स्टेलर डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर के ट्रायल* वर्जन को डाउनलोड और इनस्टॉल करें।
- सॉफ्टवेयर को लॉन्च करें और डिफॉल्ट “All Data ” चेकबॉक्स को सेलेक्ट रहने दें। next पर क्लिक करें।
- उस स्टोरेज ड्राइव का चयन करें जहां से फाइलें डिलीट हो गईं है, फिर डीप स्कैन पर टॉगल करें और स्कैन पर क्लिक करें। सॉफ्टवेयर खोए हुए डेटा को सर्च करने के लिए स्कैन करेगा और सभी रिकवर्ड फाइलों का प्रीव्यू दिखायेगा।
- डिलीटेड लिस्ट टैब पर क्लिक करें और उन सभी फाइलों का चयन करें जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं। रिकवर पर क्लिक करें।
- डेस्टिनेशन सेलेक्ट करने के लिए ब्राउज पर क्लिक करें फिर सेव पर क्लिक करें।
*सॉफ्टवेयर के डेमो वर्जन से आप ड्राइव को स्कैन कर सकते है और रिकवर करने योग्य फाइलों का प्रीव्यू देख सकते है। रिकवर करने योग्य डेटा को सेव करने के लिए, आपको डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को एक्टिवेट करने की आवश्यकता होती है। |
---|
स्टेलर डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर के लाभ
- असीमित रिकवरी
- ईमेल द्वारा इंस्टेंट डेलिवेरी
- 30 – दिन में पैसे वापस करने की गारंटी
- 1 साल की सदस्यता
- मुफ्त अपडेट
- 24 * 5 मुफ्त तकनीकी सहायता
खाली रीसायकल बिन से डिलीटेड फाइलों को कैसे रिकवर करें? इसके लिए यहाँ वीडियो है।
मेथड 3: डेटा रिकवरी सर्विस का उपयोग करें
रीसायकल बिन से डिलीट की गई फाइलों को रिकवर करने का दूसरा तरीका है, डिलीटेड फाइल रिकवरी सर्विस । स्टेलर डेटा रिकवरी आपके विश्वास पर खरा उतरने वाली एशिया की प्रमुख डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है।
स्टेलर डेटा रिकवरी सर्विस के लाभ
- कोई रिकवरी नहीं, कोई शुल्क नहीं *
- मीडिया पिक एंड ड्रॉप की सुविधा
- मीडिया अस्सेस्मेंट
- लॉजिकल कम फिजिकल रिकवरी
- रिमोट रिकवरी और इन-लैब रिकवरी का विकल्प
परमानेंट डेटा हानि से बचने के लिए टिप्स
- रीसायकल बिन प्रॉपर्टीज में “Don’t move files to the Recycle Bin. Remove files immediately when deleted” विकल्प का चयन न करें।
- रीसायकल बिन प्रॉपर्टीज में “Display delete confirmation dialog” चेकबॉक्स को अनचेक न करें।
- ओवरराइटिंग के कारण परमानेंट डेटा हानि को रोकने के लिए डिलीट की गयी फाइलों को रिकवर करने तक अपने पीसी या स्टोरेज ड्राइव का उपयोग करना बंद करें।
- महत्वपूर्ण फाइलों की कम से कम 3 प्रतियां रखें, 2 प्रतियां अलग-अलग स्टोरेज मीडिया में सेव की जानी चाहिए, और कम से कम 1 कॉपी ऑफसाइट होनी चाहिए। यह किसी भी डेटा हानि की इस्थति में डेटा को रिकवर करने में मदद करता है।
निष्कर्ष:
इस ब्लॉग में रीसायकल बिन से डिलीट किये गए डेटा को प्राप्त करने के एक से ज्यादा तरीकों को बताया गया है। पहले मेथड में फाइल हिस्ट्री बैकअप की आवश्यकता होती है। इस मेथड में, आपको बैकअप ड्राइव से डिलीट की गयी फ़ाइलों को वापस प्राप्त करने के लिए अपने पीसी का अप-टू-डेट बैकअप होना चाहिए। यदि कोई बैकअप नहीं है, तो दूसरे मेथड में विंडोज डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग बताया गया है।
अंत में, जब आप बिना किसी कठिनाई के डिलीट किये गए डेटा को रिकवर करना चाहते हैं तो तीसरे तरीके, डेटा रिकवरी सर्विस को अपनाये। 25+ साल की विशेषज्ञता के साथ स्टेलर डेटा रिकवरी, डेटा रिकवरी इंडस्ट्री में एक विश्वसनीय नाम है। स्टेलर सभी लॉजिकल और फिजिकल डेटा हानि के मामलों में डाटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइड करता है।