Menu Hide

सीसीटीवी - डीवीआर डेटा रिकवरी

डीवीआर फ़ुटेज रिकवरी सर्विस के लिए स्टेलर® पर भरोसा क्यों करें

सीसीटीवी डेटा लॉस एक्सीडेंटल डिलीशन, फॉर्मेटिंग, या लॉजिकली क्रैश, फिजिकल डैमेज, जले हुए और पानी से डैमेज स्टोरेज डिस्क के कारण हो सकता है। अनुभवी प्रोफेशनल्स की हमारी टीम वीडियो की मूल गुणवत्ता को बनाए रखते हुए डिलीट किये गए या खोए हुए सीसीटीवी फुटेज को रिकवर कर सकती है। 

हम क्लास 100 क्लीन रूम नियंत्रित वातावरण में वीडियो रिकवरी के महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। यह अत्यंत गोपनीयता और सटीकता के साथ संवेदनशील डीवीआर हार्ड ड्राइव से डेटा की सुरक्षित रिकवरी सुनिश्चित करता है। हमारे पास सीसीटीवी कैमरों के सभी प्रकार और ब्रांडों से वीडियो रिकॉर्डिंग रिकवर करने का ट्रैक रिकॉर्ड है।.

footage loss due to power spike

पावर स्पाइक

पावर स्पाइक या अचानक पावर आउटेज ने वीडियो रिकॉर्डिंग हार्ड डिस्क को डैमेज कर दिया है? डैमेज या खोए हुए वीडियो को वापस पाने के लिए हमारे विशेषज्ञ की मदद लें।

Footage Loss during File Transfer

गलत तरीके से फाइल ट्रांसफर

कभी-कभी आप सीसीटीवी फुटेज को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करते समय खो सकते हैं। ऐसी स्थिति में हम आपके डेटा को रिकवर कर सकते हैं।

DVR Firmware Problem

डीवीआर हार्डवेयर की समस्या

यदि आप डीवीआर हार्डवेयर फेलियर के कारण रिकॉर्ड किए गए सीसीटीवी फुटेज को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो हमसे संपर्क करें। हम डीवीआर हार्डवेयर समस्याओं के कारण खोए हुए वीडियो को रिकवर कर सकते हैं।

accidental footage deletion

एक्सीडेंटल डिलीशन

डेटा का एक्सीडेंटल डिलीशन डेटा लॉस के सबसे सामान्य कारणों में से एक है। हमारी सीसीटीवी रिकवरी सर्विस का लाभ उठाकर डिलीट किये गए वीडियो को रिकवर करें।

डीवीआर डेटा रिकवरी के लिए टॉप यूज केस

सभी डेटा लॉस सिनेरियो में डीवीआर से फुटेज रिकवरी

फुटेज लॉस का कारण जो भी हो, प्रोफेशनल सर्विस का उपयोग करना खोए हुए सीसीटीवी फुटेज को रिकवर करने का सबसे अच्छा तरीका है। एक प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर आपको लगभग सभी खोए हुए वीडियो फुटेज वापस पाने में मदद करता है। यहां कुछ यूज केस दिए गए हैं जब आपको डीवीआर डेटा रिकवरी केस को संभालने के लिए किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता हो सकती है।

water damage DVR

पानी से डैमेज

यदि आपकी सीसीटीवी/डीवीआर हार्ड ड्राइव पानी के कारण डैमेज हो गयी है, तो उसे सुखाएं नहीं या सीसीटीवी डेटा को रिकवर करने के लिए किसी हिट-एंड-ट्रायल विधि का उपयोग न करें। ऐसा करने से इसके प्लेटर्स को और भी नुकसान हो सकता है, जिससे रिकवरी होने की संभावना कम हो जाती है। तुरंत किसी विशेषज्ञ की सलाह लें।

physical damage Dvr

फिजिकल डैमेज

डीवीआर हार्ड ड्राइव से क्लिकिंग, ग्राइंडिंग या कोई अन्य अजीब शोर हार्ड ड्राइव के फिजिकल डैमेज के संभावित संकेतकों में से एक है। ऐसे मामले में आपको सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को रिकवर करने के लिए प्रोफेशनल सहायता की आवश्यकता होती है।

dvr failure

सीसीटीवी/डीवीआर फेलियर

कुछ एरर सीसीटीवी/डीवीआर स्टोरेज ड्राइव फेलियर के संकेत होते हैं, डीवीआर डेटा इनैक्सेसिबल, सीसीटीवी / डीवीआर सिस्टम अजीब व्यवहार दिखाता है, आदि। यदि आप ऐसी डेटा लॉस की स्थिति में हैं, तो किसी विशेषज्ञ से संपर्क करना सबसे अच्छा है। 

burnt dvr

आग से डैमेज

क्या आपका सीसीटीवी/डीवीआर हार्ड ड्राइव आग या शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया है, और आपने सारा डेटा खो दिया है? एक प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करके जली हुई हार्ड ड्राइव से खोए हुए सीसीटीवी फुटेज को रिकवर करना संभव है।

सीसीटीवी - डीवीआर ब्रांड  

हम लोकप्रिय डीवीआर ब्रांड्स से वीडियो रिकवर करते हैं  

हमने डीवीआर से वीडियो/फुटेज रिकवरी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी विकसित की है। स्टेलर® के डेटा रिकवरी विशेषज्ञों को सीसीटीवी फुटेज रिकवरी का व्यापक अनुभव है। डेटा हानि की स्थिति के बावजूद, हम सभी प्रकार के डीवीआर से डेटा रिकवर कर सकते हैं। हमारे पास CP Plus®, Dahua®, Hikvision®, Bosch®, Godrej®, HiFocus®, और अन्य जैसे सभी ज्ञात ब्रांडों के सीसीटीवी कैमरे से कैप्चर किए गए फुटेज को सफलतापूर्वक रिकवर करने का एक ट्रैक रिकॉर्ड है।

CPPlus logo
Dahua logo
HikVision Logo
Bosch logo
Hi Focus logo
Godrej logo

आपका सीसीटीवी/डीवीआर ब्रांड लिस्ट में नहीं है? चिंता न करें; स्टेलर® किसी भी प्रकार के या किसी भी ब्रांड के डीवीआर से फ़ुटेज रिकवर कर सकता है।

नंबर 1 सीसीटीवी फुटेज रिकवरी

स्टेलर® डीवीआर फुटेज रिकवरी सर्विस

सीसीटीवी वीडियो फुटेज किसी भी जांच और सबूत के लिए महत्वपूर्ण होती है। हार्ड ड्राइव, एसएसडी और अन्य स्टोरेज मीडिया में स्टोर, ये महत्वपूर्ण वीडियो ह्यूमन एरर, तकनीकी खामियों, पानी, आग या प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट या खो सकती हैं। चिंता न करें, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस प्रकार के सीसीटीवी / डीवीआर का उपयोग कर रहे हैं, हम लगभग सभी डेटा लॉस सिनेरियो में डिलीट / लॉस्ट सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को रिकवर करते हैं।

CCTV Footage Recovery

बेस्ट इन-क्लास सीसीटीवी / डीवीआर फुटेज रिकवरी सेवा

  • विभिन्न सीसीटीवी कैमरों के सामान्य और विशिष्ट वीडियो फाइल फोर्मट्स की रिकवरी।
  • सभी प्रकार के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज रिकवरी। 
  • सीसीटीवी कैमरों के सभी ब्रांडों से वीडियो रिकॉर्डिंग रिकवरी।
  • डेटा रिकवरी डोमेन में 30 से अधिक वर्षों का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड
  • डेटा को बचाने के लिए 80% की बेजोड़ सफलता दर
  • आईएसओ 9001 और आईएसओ 27001 प्रमाणित संगठन

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या मैं डैमेज डीवीआर से सीसीटीवी फुटेज को रिकवर कर सकता हूं?

हां, आप डैमेज डीवीआर से सीसीटीवी फुटेज को रिकवर कर सकते हैं। रिकवरी समाधान डीवीआर के होने वाले नुकसान की वजह पर निर्भर करता है। आप लॉजिकल डैमेज डीवीआर से वीडियो को रिकवर करने के लिए स्टेलर® फोटो रिकवरी सॉफ़्टवेयर को ट्राई कर सकते हैं, जबकि फिजिकल डैमेज डीवीआर हार्ड ड्राइव से रिकवरी करने के लिए, प्रोफेशनल्स से डेटा रिकवरी सर्विस का विकल्प चुनें।

सीसीटीवी फुटेज के नुकसान के क्या कारण हैं?

ऐसे बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से सीसीटीवी फुटेज को नुकसान पहुँचता है। फुटेज का एक्सीडेंटल डिलीशन, डीवीआर हार्ड डिस्क डैमेज, फेल्ड डीवीआर सिस्टम, डैमेज डीवीआर सर्किट बोर्ड, आदि कुछ प्रमुख कारण हैं। 

डिलीट किये गए सीसीटीवी वीडियो या फोटो को कैसे रिकवर करें?

डिलीट किये गए सीसीटीवी फुटेज को फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर या स्टेलर डेटा रिकवरी सर्विसेज द्वारा प्रदान की गई वीडियो/फोटो रिकवरी सर्विस की मदद से आसानी से रिकवर किया जा सकता है।

क्या मैं बिजली की वजह से डैमेज सीसीटीवी / डीवीआर से वीडियो रिकवर कर सकता हूं?

हां, आप बिजली की वजह से डैमेज सीसीटीवी / डीवीआर से वीडियो को रिकवर कर सकते हैं। यदि आपके कंप्यूटर द्वारा हार्ड ड्राइव का पता लगाया जा रहा है, तो खोए हुए वीडियो को रिकवर करने के लिए स्टेलर® फोटो रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें। यदि हार्ड ड्राइव फिजिकली डैमेज हो गयी है, तो इसे अपने निकटतम स्टेलर® डेटा रिकवरी सेवा केंद्र में ले जाए।

क्या सीसीटीवी फुटेज को सीसीटीवी डीवीआर से रिकवर किया जा सकता है जिसकी हार्ड ड्राइव को फॉर्मेट किया गया है?

हां, आप एक फॉर्मेट की गयी सीसीटीवी / डीवीआर हार्ड ड्राइव से सीसीटीवी फुटेज को रिकवर कर सकते हैं। फॉर्मेटिंग के कारण खोए हुए वीडियो को रिकवर करने के लिए आप स्टेलर® फोटो रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं।

क्या मालिसियस कोड से प्रभावित सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया जा सकता है?

हां, आप मालिसियस कोड से प्रभावित हुए सीसीटीवी फुटेज को रिकवर कर सकते हैं। मालिसियस कोड द्वारा हमलों से हार्ड ड्राइव को लॉजिकल डैमेज होता है जिसे प्रोफेशनल सहायता के साथ रिपेयर किया जा सकता है।

सीसीटीवी / डीवीआर फुटेज को रिकवर करने की लागत क्या होती है?

सीसीटीवी / डीवीआर फुटेज रिकवरी लागत का अनुमान निम्नलिखित मानकों पर लगाया जा सकता है:

  • डेटा हानि की स्थिति का प्रकार
  • डीवीआर हार्ड ड्राइव की स्टोरेज क्षमता
  • डीवीआर की स्थिति (फिजिकल या लॉजिकल डैमेज)

OUR CUSTOMERS LOVE US

We Are Rated 'The Best' By Our Customers