Menu Hide

स्टेलर® पीसी रिकवरी सर्विस - ओवरव्यू

सभी प्रकार के लैपटॉप और डेस्कटॉप से डेटा रिकवर करें

डेटा लॉस की हर एक स्थिति - चाहे वह सरल हो या जटिल, उसे सावधानीपूर्वक हैंडलिंग की आवश्यकता होती है। हमारे तकनीकी विशेषज्ञ लैपटॉप और डेस्कटॉप डेटा रिकवरी प्रक्रिया की पेचीदगियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। परमानेंट डिलीशन, करप्शन, ड्राइव फॉर्मेटिंग, बूटिंग एरर, फिजिकल हार्ड ड्राइव क्रैश, पानी या आग से डैमेज, आदि जैसी स्थितियों में लैपटॉप और डेस्कटॉप से खोए हुए डेटा को रिकवर करने के लिए हमारे पास टेक्नोलॉजी, टूल्स और इन-हाउस इंफ्रास्ट्रक्चर है।

Hard drive making noise

लैपटॉप हार्ड ड्राइव का शोर करना

हार्ड ड्राइव से क्लिकिंग आवाज का आना फिजिकल फेलियर का संकेत होता है। डायग्नोसिस और डेटा रिकवरी के लिए हमारे विशेषज्ञों से संपर्क करें।

PHYSICALLY DAMAGED LAPTOP

फिजिकली डैमेज लैपटॉप

टूटे हुए या डैमेज लैपटॉप से डेटा रिकवरी संभव है। बस हमें एक फोन कर देना।

 

WATER DAMAGED LAPTOP

पानी से डैमेज लैपटॉप

पानी से डैमेज लैपटॉप से अपना डेटा वापस पाएं। हम अपने क्लास 100 क्लीन रूम लैब में पानी से डैमेज लैपटॉप से डेटा रिकवर करते हैं।

CRASHED HARD DRIVE

डैमेज हार्ड ड्राइव

फिजिकल डैमेज हार्ड ड्राइव वाले लैपटॉप और डेस्कटॉप से हम डेटा रिकवर करते हैं।

लैपटॉप/डेस्कटॉप डेटा रिकवरी के लिए टॉप यूज केस

सभी डेटा लॉस सिनेरियो में लैपटॉप और डेस्कटॉप से डेटा रिकवरी

यदि आपका लैपटॉप, डेस्कटॉप काम नहीं कर रहा है, और आप अपने महत्वपूर्ण डेटा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं; इसे फिजिकल हार्ड ड्राइव फेलियर कहा जाता है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सुरक्षित और प्रभावी डेटा रिकवरी के लिए विशेषज्ञता और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है। यहां कुछ स्थितियां हैं जब आपको अपने लैपटॉप डेटा रिकवरी मामले को संभालने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क करने की आवश्यकता होती है।

SSD FIRMWARE CORRUPTION

SSD फर्मवेयर करप्शन

फर्मवेयर करप्शन के कारण लैपटॉप SSD स्टार्ट होने में फेल हो जाती है, जिससे परमानेंट डेटा लॉस होता है।  

ENCRYPTED HARD DRIVE 

एन्क्रिप्टेड हार्ड ड्राइव 

यदि सिस्टम को फॉर्मेट कर दिया है और बूट करने में फेल हो रहा है, तो एन्क्रिप्टेड हार्ड ड्राइव पर स्टोर डेटा इनैक्सेसिबल हो जाता है। 

Virus or malware attack in hdd

वायरस / मैलवेयर संक्रमण 

वायरस या मैलवेयर लैपटॉप पर स्टोर डेटा को इररिकवरएबल डैमेज पहुंचा सकते हैं।

बेस्ट लैपटॉप और डेस्कटॉप डेटा रिकवरी सर्विस

हम सभी ब्रैंड्स और मॉडल्स के लैपटॉप और डेस्कटॉप से डेटा रिकवर करते हैं।

हम सभी मेक और मॉडल के लैपटॉप और डेस्कटॉप से डेटा रिकवर करते हैं। हमारे पास Dell®, HP®, Lenovo®, Toshiba®, Samsung®, Asus®, Acer® Apple® और अन्य सहित सभी ज्ञात ब्रांडों के लैपटॉप और डेस्कटॉप से डेटा को सफलतापूर्वक रिकवर करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। 

HP logo
lenovo logo
dell logo
acer logo
asus logo
Apple logo
toshiba logo
Samsung Logo

हम सभी प्रकार के डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर से डेटा रिकवर करते हैं

लैपटॉप डेस्कटॉप वर्कस्टेशन मैकबुक

* क्या आपका कंप्यूटर लिस्ट में नहीं है? चिंता न करें; स्टेलर® किसी भी प्रकार के या किसी भी ब्रांड के कंप्यूटर से डेटा रिकवर कर सकता है।

बेस्ट-इन-क्लास लैपटॉप और डेस्कटॉप डेटा रिकवरी

सुरक्षित और गोपनीय डेटा रिकवरी सर्विस 

हमारे विशेषज्ञ डेटा रिकवरी की बारीकियों को समझते हैं और लैपटॉप/डेस्कटॉप डेटा रिकवरी के लिए आवश्यक अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का उपयोग करते है। हम अंतरराष्ट्रीय डेटा गोपनीयता मानकों का कड़ाई से पालन करते हैं और डेटा रिकवरी प्रक्रिया के दौरान आपके डेटा की गोपनीयता सुनिश्चित करते हैं।

Stellar Laptop Recovery

विश्व स्तरीय डेटा रिकवरी सर्विस 

  • 15,000 से अधिक दाता हार्ड ड्राइव की सबसे बड़ी इन्वेंट्री।
  • सालाना 40,000+ डेटा रिकवरी जॉब्स करने का अनुभव।
  • दुनिया भर में 3 मिलियन से अधिक संतुष्ट ग्राहक।
  • डेटा रिकवरी डोमेन में 30 से अधिक वर्षों का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड।
  • डेटा बचाने के लिए 80% की डेटा रिकवरी सफलता दर।
  • ISO 9001 और SO 27001 प्रमाणित संगठन।
     

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

लैपटॉप में डेटा हानि के सामान्य कारण क्या होते हैं?

लैपटॉप में डेटा हानि के कुछ सामान्य कारण हो सकते हैं:

  • एक्सीडेंटल डिलीशन
  • ड्राइव फॉर्मेटिंग
  • लॉस्ट या डिलीटेड पार्टीशन
  • करप्शन
  • मैलवेयर इन्फेक्शन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम में बग
  • सिस्टम खराब होना
  • हार्ड ड्राइव में लॉजिकल फेलियर
  • फिजिकल डैमेज हार्ड ड्राइव
    

OUR CUSTOMERS LOVE US

We Are Rated 'The Best' By Our Customers