एसडी कार्ड रिकवरी सेवाएं 

एसडी कार्ड से डेटा रिकवर करें – भारत की सर्वश्रेष्ठ रिकवरी सर्विस 

खराब या टूटी हुई एसडी कार्ड से डेटा रिकवर करना एक मुश्किल काम है। आजकल के एसडी कार्ड, माइक्रो एसडी कार्ड, मेमोरी कार्ड आदि मोनोलिथिक फ्लैश ड्राइव होते हैं। मोनोलिथिक फ्लैश डिवाइस से डेटा रिकवरी के लिए टेस्ट पॉइंट्स तक सीधे पहुंच बनानी पड़ती है, जो अक्सर सुरक्षा परत के नीचे छुपी होती है। इस प्रक्रिया में लॉजिक एनालाइजर्स जैसे विशेष उपकरणों का उपयोग किया जाता है, ताकि सही पिन कॉन्फ़िगरेशन का पता लगाया जा सके। एक बार जब मेमोरी चिप को आप एक्सेस कर पाते है, तब आप डाटा रिकवर कर सकते है, इन परिस्थियों में रिकवरी की प्रक्रिया पारंपरिक एसएसडी या फ्लैश ड्राइव से डेटा रिकवरी के जैसे ही होती है। हमारे पेशेवर एसडी कार्ड रिकवरी विशेषज्ञ एसडी कार्ड, माइक्रो एसडी कार्ड और अन्य फ्लैश-आधारित स्टोरेज डिवाइस से डेटा रिकवर करने में माहिर हैं, चाहे स्थिति कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो।

SD Data Recovery - Stellar

एसडी डेटा रिकवरी

CF Card Recovery - Stellar

सीएफ कार्ड रिकवरी

Micro SD Card Recovery - Stellar

माइक्रो एसडी कार्ड रिकवरी

Memory Stick Recovery - Stellar

मेमोरी स्टिक रिकवरी

एसडी कार्ड और फ्लैश स्टोरेज - डेटा रिकवरी सेवाएं

भारत की प्रमुख डेटा रिकवरी सेवाएं, सभी प्रकार के एसडी कार्ड और फ्लैश स्टोरेज के लिए

स्टेलर, भारत की प्रमुख डेटा रिकवरी सेवा है जो एसडी कार्ड और फ्लैश-आधारित स्टोरेज डिवाइस से डेटा रिकवर करती है। कई मामलों में, फ्लैश मेमोरी डिवाइस अंदर के हिस्सों में खराबी या एसडी कार्ड किसी क्षति के कारण काम करना बंद कर देते हैं। जब ऐसा होता है, तो सॉफ़्टवेयर-आधारित समाधान काम नहीं करते क्योंकि वे डिवाइस तक पहुंच नहीं बना सकते, और इस स्थिति में विशेष हार्डवेयर रिकवरी तकनीकों की आवश्यकता होती है। हम सभी प्रकार और मॉडल के एसडी कार्ड रिकवरी सेवाओं में माहिर हैं, और किंग्स्टन®, सोनी®, सैमसंग®, सैंडिस्क®, ट्रांससेंड®, लेक्सार® जैसे प्रमुख ब्रांड्स से डेटा रिकवर करने में हमारा बेहतरीन अनुभव है।

samsung logo
sandisk logo
transcend logo
kingston logo
toshiba logo
sony logo
sony logo
फ्लैश-आधारित स्टोरेज डिवाइस के लिए डेटा रिकवरी सेवा
 
USB Flash Drives SD Cards CF Cards Micro SD cards
Memory Stick Recovery XQD Memory Cards Multi Media Cards Voice Recorder Recovery
 
विभिन्न फ्लैश मेमोरी प्रकार डिवाइस
NAND Flash Monolithic eMMC/UFS NVMe
 

क्या आपका फ्लैश स्टोरेज ब्रांड सूची में नहीं है? चिंता मत करें—स्टेलर® किसी भी प्रकार या ब्रांड के एसडी और मेमोरी कार्ड से डेटा रिकवर कर सकता है।

आपके एसडी कार्ड से डाटा रिकवरी करने वाले विशेषज्ञ

फ्लैश स्टोरेज डेटा रिकवरी की सबसे मुश्किल चुनौतियों को हल करने में भरोसेमंद विशेषज्ञ

हमारे डेटा रिकवरी विशेषज्ञ एसडी कार्ड से डेटा रिकवर करने में माहिर हैं, चाहे एसडी कार्ड में  किसी भी स्तर का नुकसान हुआ हो। इसमें मेमोरी चिप को सावधानी से निकालना, विशेष उपकरणों से उसे पढ़ना, पिन लेआउट्स का निर्धारण करना, और अतिरिक्त सर्विस एरिया को हटाना शामिल है। उन्नत तकनीकों का उपयोग करके, हमारे एक्सपर्ट्स एसडी कार्ड से डेटा को सही तरीके से निकालकर रिकवरी सुनिश्चित करते हैं।

भारत की बेहतरीन एसडी कार्ड डेटा रिकवरी सेवा

विश्वसनीय एसडी कार्ड रिकवरी - एसडी कार्ड रिकवरी विशेषज्ञ

स्टेलर® डेटा रिकवरी एसडी कार्ड और अन्य फ्लैश-आधारित मेमोरी स्टोरेज डिवाइस से डेटा रिकवर करने में माहिर है, जिसे हमारे कुशल विशेषज्ञों द्वारा बखूबी किया जाता है। उन्नत उपकरणों और तकनीकों का उपयोग करके, हम सभी प्रकार के एसडी कार्ड से, चाहे वह खराब, टूटे या वायरस से प्रभावित हो, 100% तक डेटा रिकवर करते हैं। अगर आपके डेटा को गलती से डिलीट या फॉर्मेट किया गया हो, तो हमारे विशेषज्ञ आपके जरूरतों के अनुसार एक सहज और प्रभावी रिकवरी अनुभव सुनिश्चित करते हैं।

Accidental Data Deletion or Formatting of Cards

एसडी कार्ड से आकस्मिक डेटा डिलीशन या फॉर्मेटिंग

एसडी कार्ड और मेमोरी कार्ड्स से डेटा गलती से डिलीट या फॉर्मेट होना डेटा खोने का एक आम कारण है। डेटा को वापस पाने के मौके को बढ़ाने के लिए, यह जरूरी है कि आप तुरंत कार्ड का इस्तेमाल बंद कर दें, ताकि डेटा ओवरराइट होने से बच सके। हमारे एक्सपर्ट उन्नत सॉफ़्टवेयर और तकनीक का इस्तेमाल करके इन हालात में आपका खोया हुआ डेटा आसानी से रिकवर करते हैं।

Data Loss Due to SD Card Corruption

एसडी कार्ड के खराब होने से डेटा का नुकसान

गलत तरीके से इस्तेमाल, फाइल सिस्टम में गड़बड़ी, खराब सेक्टर्स, या वायरस और मालवेयर के हमलों से एसडी कार्ड का डेटा खराब हो सकता है। हमारे डेटा रिकवरी एक्सपर्ट इन समस्याओं को हल करने में माहिर हैं, और आपका एसडी कार्ड फिर से ठीक करके, आपकी जरूरी फोटोज और वीडियोज को वापस लाते हैं।।

Data Recovery from Non – Detecting Cards

नॉन-डिटेक्टिंग कार्ड्स से डेटा रिकवरी

अगर आपका एसडी कार्ड डिटेक्ट नहीं हो  रहा है, तो इसका मतलब है कि कार्ड में गंभीर समस्या हो सकती है, जिसे सही तरीके से ठीक करने के लिए प्रोफेशनल मदद की जरूरत है। ऐसे कार्ड से डेटा रिकवर करने के लिए हमारे एक्सपर्ट से संपर्क करें। हम नई तकनीक और टूल्स का इस्तेमाल करके डिटेक्ट न होने  वाले एसडी कार्ड से भी डेटा रिकवर कर लेते हैं, ताकि रिकवरी के सबसे अच्छे मौके मिल सकें।

टूटे हुए एसडी कार्ड से डेटा रिकवरी

फिज़िकल डैमेज या टूटे एसडी कार्ड से अपना डेटा रिकवर करें

एसडी कार्ड आमतौर पर गलत इस्तेमाल, आंतरिक खराबी, शारीरिक नुकसान या करप्शन की वजह से काम करना बंद कर देते हैं, जिससे वे सॉफ़्टवेयर से रिकवर नहीं हो पाते। ऐसे में डिवाइस पढ़ा नहीं जा सकता और पारंपरिक तरीके से रिकवरी नहीं हो पाती। हमारे एक्सपर्ट्स उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल करके टूटे या डैमेज हुए एसडी कार्ड से डेटा को रिकवर कर लेते हैं, चाहे सॉफ़्टवेयर समाधान काम ना करे।

Physical Damage to SD Card

क्षतिग्रसत एसडी कार्ड 

एसडी कार्ड इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से बने होते हैं, जो सुरक्षा के लिए काले कवर में होते हैं। अगर यह सर्किट जल जाए या एसडी कार्ड टूट जाए, तो कार्ड को पढ़ा नहीं जा सकता और उस पर स्टोर किया गया डेटा खो जाता है। ऐसी स्थिति में आपको एक्सपर्ट की मदद चाहिए होती है।

Cracked or Broken SD Cards

टूटा या दरार वाला एसडी कार्ड

एसडी कार्ड आसानी से टूट सकते हैं, खासकर जब इन्हें जेब में रखा जाता है, जिससे किनारे टूटने या दरार पड़ने की संभावना होती है। ऐसे नुकसान से डेटा रिकवरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन हमारे एक्सपर्ट्स उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल करके टूटे या दरार वाले एसडी कार्ड से भी डेटा रिकवर कर सकते हैं।

Component Failure SD Cards

कंपोनेंट फेल होने वाले एसडी कार्ड

एसडी कार्ड के अंदर के कुछ हिस्से, जैसे NAND चिप्स और डेटा पिन्स, खराब हो सकते हैं, जिससे डेटा तक पहुँच नहीं हो पाती। ऐसे मामलों में हमारे एक्सपर्ट्स उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल करके डेटा रिकवर कर लेते हैं, चाहे पारंपरिक तरीके से डिवाइस तक पहुँच न हो पाए।

एसडी कार्ड डेटा रिकवरी प्रक्रिया

4 आसान चरणों में एसडी कार्ड से खोया हुआ डेटा वापस पाएं

स्टेलर के एसडी डेटा रिकवरी एक्सपर्ट्स चार आसान चरणों में आपका डेटा रिकवर करते हैं। हमारी परखी हुई प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि रिकवरी सही और प्रभावी हो: फ्री फोन कंसल्टेशन, एसडी कार्ड की जांच करना ताकि डेटा रिकवरी की जटिलता और संभावना का पता चल सके, हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा एसडी कार्ड डेटा रिकवरी, और डेटा रिकवरी की पुष्टि करने के बाद आपको डिलीवर करना।

FREE PHONE CONSULTATION

फ्री फोन परामर्श

Server Analysis

मीडिया निरीक्षण

Server Recovery

डेटा रिकवरी और सत्यापन

server data verification

डेटा डिलीवरी

Play कैसे काम करता है
Stellar Data Recovery

स्टेलर - नंबर 1 एसडी कार्ड डेटा रिकवरी

स्टेलर: भारत और विदेशों में प्रमुख एसडी कार्ड डेटा रिकवरी

एसडी कार्ड से डेटा रिकवरी

एसडी कार्ड और फ्लैश स्टोरेज के लिए एक्सपर्ट रिकवरी

स्टेलर छोटे मेमोरी कार्ड्स के लिए माहिर डेटा रिकवरी सर्विसेज़ प्रदान करता है, जिससे खोए हुए डेटा को रिकवर करने के सबसे अच्छे मौके मिलते हैं। हम अपनी बेहतर टूल्स और तकनीकों के साथ सबसे अच्छे परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि अधिकतम डेटा रिकवरी हो सके।

Data Recovery from SD Card

वर्ल्ड क्लास फ्लैश स्टोरेज रिकवरी

  • एसडी कार्ड रिकवरी के लिए सबसे उच्च सफलता दर
  • फ्लैश मेमोरी रिकवरी के लिए वर्ल्ड क्लास तकनीक
  • सभी प्रकार के कार्ड से डेटा रिकवर करने का एक्सपर्टीज़
  • 10,000 से अधिक अलग-अलग पिन लेआउट्स का ज्ञान विभिन्न एसडी कार्ड्स के लिए
  • हर साल 2000+ सफल एसडी कार्ड रिकवरी
  • सुरक्षित और निजी तरीके
  • मोनोलिथिक फ्लैश स्टोरेज को संभालने का एक्सपर्टीज़

Request Call Back 1800 102 3232

SD डेटा रिकवरी: करने और न करने वाली बातें

डेटा खो जाने पर क्या करें और क्या न करें

tick-iconक्या करे

  • डेटा खोने के बाद एसडी कार्ड का इस्तेमाल तुरंत बंद करें।
  • कार्ड को सही तरीके से डिवाइस से निकालें।
  • डेटा ट्रांसफर के लिए भरोसेमंद कार्ड रीडर का इस्तेमाल करें।
  • लॉजिकल समस्याओं के लिए अच्छे रिकवरी सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें।
  • नियमित रूप से डेटा का बैकअप लें।
  • अगर कार्ड में physical damage है, तो प्रोफेशनल से मदद लें।

cross-iconक्या न करें

  • कार्ड को फॉर्मेट न करें।
  • बिना जांचे-परखे रिकवरी टूल्स का इस्तेमाल न करें।
  • कार्ड को जबरदस्ती डिवाइस में न लगाएं।
  • खराब कार्ड की खुद से मरम्मत न करें।
  • रिकवर डेटा को उसी एसडी कार्ड में सेव न करें।
  • धीमे काम करने जैसे संकेतों को नजरअंदाज न करें।

अगर आपको 'Undetectable SanDisk SD Card' का एरर आ रहा है, तो इन 'क्या करें और क्या न करें' को फॉलो करने के बावजूद, अब पेशेवर मदद लेना ज़रूरी है।

स्टेलर डेटा रिकवरी में, हमारे एक्सपर्ट्स ऐसी एसडी कार्ड्स से डेटा रिकवर करने में माहिर हैं, जो या तो डिटेक्ट नहीं हो रही हैं या करप्ट हो चुकी हैं। हम खास तकनीकों और टूल्स का इस्तेमाल करके आपके ज़रूरी फाइल्स को सुरक्षित और असरदार तरीके से रिकवर करते हैं, ताकि डेटा खोने का कोई और खतरा ना हो और बेहतरीन रिजल्ट्स मिल सकें।

 

Happy To Help

क्या आपको एक्सपर्ट से बात करनी है

हमारे डेटा रिकवरी एक्सपर्ट से मुफ्त फोन पर सलाह लें।

सफलता की कहानियाँ पढ़ें

एसडी कार्ड डेटा रिकवरी सेवा चुनने से पहले

32 GB Transcend SD Card – Photo & Video Recovery Success Story

In this success story, Stellar Data Recovery restored photos and videos from a physically damaged 32 GB Transcend SD card. Through expert analysis and advanced recovery algorithms, the team recovered the majority of the client’s valuable data.

Data Recovered from Undetectable SanDisk SD Card – Case Study

Stellar Data Recovery in Delhi successfully recovered photos and videos from a corrupted SanDisk Extreme Pro SD card. By diagnosing the root cause and applying a detailed recovery process, the team rescued the client’s important files.

How to Choose the Right Storage Device – Blog

With the rapid advancements in portable gadgets like cameras, drones, and mobile phones, the demand for high-capacity, compact storage solutions has increased significantly. This blog guides you on how to choose the right storage device, comparing memory cards, SD cards, and pen drives, while also highlighting the potential risks of data loss associated with each.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मैं करप्ट एसडी कार्ड से RAW फ़ोटो रिकवर कर सकता हूँ?

हां, आप करप्ट एसडी कार्ड से RAW फ़ोटो रिकवर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक एक्सपर्ट की मदद चाहिए।

पीसी में डिटेक्ट न होने वाले एसडी कार्ड को कैसे ठीक करें?

पहले दूसरे कार्ड रीडर या पोर्ट में चेक करें। अगर फिर भी नहीं हो रहा, तो प्रोफेशनल से मदद लें।

एसडी कार्ड रिकवरी सेवा की कीमत क्या है?

एसडी कार्ड रिकवरी की कीमत केस के हिसाब से बदलती है। हम आपको फ्री कंसल्टेशन देते हैं ताकि हम आपकी समस्या समझकर उचित कीमत पर सेवा दे सकें।

क्या शारीरिक रूप से टूटी एसडी कार्ड से डेटा रिकवर करना संभव है?

हां, टूटी एसडी कार्ड से भी डेटा रिकवर किया जा सकता है। इसके लिए एक्सपर्ट की मदद जरूरी होती है।

क्या मैं एसडी कार्ड में स्टोर किए गए Word डॉक्यूमेंट्स, Excel फाइल्स और PDF रिकवर कर सकता हूँ?

हां, आप इन फाइल्स को एसडी कार्ड से रिकवर कर सकते हैं, अगर डेटा खो गया हो।

"एसडी कार्ड डेमेज़ है, कृपया इसे रीफॉर्मेट करने की कोशिश करें" एरर को कैसे ठीक करें?

यह एरर कार्ड के खराब होने से आता है। इसे ठीक करने के लिए पेशेवर मदद लेनी चाहिए।

मैं अपनी कैमरा की एसडी कार्ड से डिलीट की गई फ़ोटो कैसे रिकवर कर सकता हूँ?

आप डिलीट की गई फ़ोटो को रिकवर करने के लिए प्रोफेशनल डेटा रिकवरी टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।