Menu Hide

एसएसडी डाटा रिकवरी सर्विस

M.2 SATA और M.2 PCIe NVMe ड्राइव से डेटा रिकवरी

एसएसडी से डेटा रिकवरी एक जटिल प्रक्रिया है और इसके लिए विशेष तकनीकों और प्रौद्योगिकी की आवश्यकता होती है। हमारे डेटा रिकवरी इंजीनियरों ने जटिल एसएसडी डेटा स्टोरेज संरचना का अध्ययन किया है और ज्ञान प्राप्त किया है, और वे M.2 SATA और M.2 PCIe NVMe PCI इंटरफ़ेस आधारित ड्राइव से डेटा रिकवरी करने के लिए कुशल हैं। हमारे पास Western Digital®, Seagate®, SanDisk®, Kingston®, Intel®, Samsung®, आदि जैसे सभी प्रमुख निर्माताओं की एसएसडी से डेटा रिकवर करने का ट्रैक रिकॉर्ड है। हमारी डेटा रिकवरी सर्विस सुरक्षित और 100% गुप्त होती है

हमारे पास सॉलिड स्टेट ड्राइव से डेटा रिकवर करने में उच्चतम सफलता दर है। हमारी प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सर्विस से, आपके पास एसएसडी और फ्लैश ड्राइव से अपना डेटा वापस पाने का सबसे अच्छा मौका है। हमारे पास सभी डेटा हानि स्थितियों में एसएसडी से डेटा रिकवर करने के लिए हमारी अपनी तकनीक है।

DATA RECOVERY FROM ENCRYPTED SSD  

एन्क्रिप्टेड एसएसडी से डेटा रिकवरी  

एसएसडी और फ्लैश ड्राइव को सुरक्षा और डेटा की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए एन्क्रिप्ट किया जाता है। एन्क्रिप्शन स्तर, हार्डवेयर स्तर या सॉफ़्टवेयर स्तर पर हो सकता है। हम एन्क्रिप्टेड एसएसडी या फ्लैश ड्राइव को डिक्रिप्ट करने और इससे डेटा को रिकवर करने के लिए अपनी खुद की तकनीक का उपयोग करते हैं।

SSD FIRMWARE CORRUPTION ISSUES

एसएसडी फर्मवेयर करप्शन की समस्या 

सॉलिड स्टेट ड्राइव में फर्मवेयर करप्शन की समस्या उस पर सेव डेटा को इनैक्सेसिबल बना सकती है। फर्मवेयर करप्शन के कारण, ड्राइव बहुत धीरे-धीरे प्रतिक्रिया दे सकती है या स्टार्ट नहीं हो सकती है। हमारे पास फर्मवेयर करप्शन की समस्या को हल करने में विशेषज्ञता है।

SSD IN RAID CONFIGURATION

RAID कॉन्फ़िगरेशन में एसएसडी

RAID ऐरे में उपयोग किए जाने पर एसएसडी स्टोरेज से डेटा रिकवरी एक जटिल और समय लेने वाली प्रक्रिया है। RAID की तरह कॉन्फ़िगरेशन में लेवलिंग और व्यक्तिगत मेमोरी चिप्स पर कार्य करना अतिरिक्त चुनौतियां पैदा करता है।

SSD COMPONENT FAILURE

एसएसडी कॉम्पोनेन्ट फेलियर

एसएसडी और फ्लैश ड्राइव में कई मेमोरी चिप्स होते हैं जिनका उपयोग इंटरनली डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। कई मामलों में, इंटरनल मेमोरी कार्ड फेलियर या कंट्रोलर चिप फेलियर के कारण डेटा हानि होती है। डेटा को रिकवर करने के लिए हाई प्रिसिशन और एडवांस्ड तकनीकों की आवश्यकता होती है। 

एसएसडी डेटा रिकवरी के लिए टॉप यूज केस

सभी डेटा लॉस सिनेरियो में एसएसडी ड्राइव से डेटा रिकवरी

एसएसडी और फ्लैश ड्राइव में हार्डवेयर फेलियर, ह्यूमन एरर, कंप्यूटर वायरस, पावर सर्ज, प्राकृतिक आपदा, या सॉफ्टवेयर / प्रोग्राम करप्शन आदि जैसी समस्या की वजह से डेटा लॉस हो सकता है। डेटा लॉस के पीछे जो भी कारण हो सकते हैं, हम 100% तक डेटा रिकवर कर सकते हैं। हमारे डेटा रिकवरी विशेषज्ञ डेटा की सुरक्षा और सुरक्षित रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में डेटा रिकवरी कार्य करते हैं।

ACCIDENTAL DELETION OR FORMATTING OF DRIVES

एक्सीडेंटल डिलीशन या ड्राइव की फॉर्मेटिंग

एसएसडी के डेटा को गलती से डिलीट करना या फॉर्मेट करना एक सामान्य डेटा लॉस की स्थिति है। हम ड्राइव को डिलीट करने या फॉर्मेट करने के कारण खोए हुए डेटा को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। हालांकि, ऐसे मामलों में, यह सलाह दी जाती है कि आपको तुरंत ड्राइव का उपयोग बंद कर देना चाहिए। यह डेटा की ओवरराइटिंग को रोकता है, जिससे डेटा रिकवरी की संभावना कम हो जाती है। 

DATA CORRUPTION DUE TO FIRMWARE UPDATE

फर्मवेयर अपडेट के कारण डेटा करप्शन 

उपकरणों को ठीक से काम करने और बग्स को ठीक करने के लिए फर्मवेयर अपडेट की आवश्यकता होती है। हालांकि, अगर ठीक से निगरानी न की जाए, फर्मवेयर अपडेट से डेटा करप्शन हो सकता है। हमारे डेटा रिकवरी विशेषज्ञ फर्मवेयर स्तर, हार्डवेयर स्तर या सॉफ़्टवेयर स्तर की समस्याओं के कारण खोए हुए डेटा को रिकवर कर सकते हैं।  

PHYSICAL DAMAGE TO SSD

एसएसडी में फिजिकल डैमेज

एसएसडी में फिजिकल डैमेज ड्राइव को इनैक्सेसिबल बनाता है। हमारे प्रोफेशनल डेटा रिकवरी विशेषज्ञों के पास फिजिकल डैमेज एसएसडी से डेटा को रिकवर करने के लिए सभी आवश्यक उपकरण और तकनीकें हैं। अपना डेटा वापस पाने के लिए हमारे विशेषज्ञों से संपर्क करें।

केस स्टडी

एसएसडी रिकवरी केस स्टडी

स्टेलर® ने एक सेल्फ-एनक्रिप्टिंग एसएसडी से 150 जीबी डेटा रिकवर किया है जिसमें फर्मवेयर करप्शन था। यह जानने के लिए पढ़ें कि कैसे स्टेलर® डेटा केयर विशेषज्ञों ने इस केस को क्रैक किया और एसएसडी से डेटा को सफलतापूर्वक रिकवर किया।

Stellar SSD Recovery

हमने फर्मवेयर करप्शन के साथ फिजिकल डैमेज एसएसडी से सफलतापूर्वक डेटा रिकवर किया

स्टेलर® के पास हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया था जहां यूजर एसएसडी पर स्टोर डेटा को एक्सेस नहीं कर पा रहा था क्योंकि सेल्फ-एन्क्रिप्टिंग ड्राइव को प्रारंभ करने में असमर्थ था। विभिन्न होस्ट डिवाइसों पर और विभिन्न यूएसबी केबलों के माध्यम से डिवाइस को बार-बार एक्सेस करने की कोशिश के बावजूद, ड्राइव इनैक्सेसिबल थी। स्टेलर® डेटा केयर विशेषज्ञों ने फर्मवेयर करप्शन के कारण फिजिकल ड्राइव फेलियर के मामले के रूप में इसको डायग्नोज़ किया। यूजर को फिजिकल ड्राइव फेलियर और सेल्फ-एन्क्रिप्टिंग एसएसडी पर स्टोर पूरे 150 जीबी डेटा को रिकवर करने की आवश्यकता थी।

एसएसडी के प्रकार, मेक और मॉडल  

हम सभी प्रकार की सॉलिड स्टेट ड्राइव से डेटा रिकवर करते हैं  

हमने इंटरनल और एक्सटर्नल एसएसडी ड्राइव से डेटा को रिकवर करने के लिए विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी विकसित की है। Stellar® के डेटा रिकवरी विशेषज्ञों के पास व्यापक अनुभव और सभी ज्ञात ब्रांडों के एसएसडी से सफलतापूर्वक डेटा रिकवर करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, जैसे Intel®, SanDisk®, Kingston®, Western Digital®, Seagate®, Transcend®, Samsung® और अन्य। ।

Sandisk logo
Kingston logo
transcend logo
Western Digital logo
seagate logo
Samsung Logo

आपकी एसएसडी लिस्ट में नहीं है? चिंता न करें; स्टेलर® किसी भी प्रकार की या किसी भी ब्रांड की एसएसडी से डेटा रिकवर कर सकता है।

नंबर 1 SSD डेटा रिकवरी

स्टेलर® SSD डेटा रिकवरी सर्विस

डेटा रिकवरी डोमेन में अग्रणी, हम SSD डेटा रिकवरी के बुनियादी तथ्य को समझते हैं। हमारे विशेषज्ञ प्रत्येक डेटा रिकवरी जॉब का व्यक्तिगत ध्यान रखते हैं और डेटा लॉस के कारण के बावजूद SSD से 100% डेटा रिकवरी सुनिश्चित करते हैं। दुनिया भर में लाखों ग्राहकों ने हम पर भरोसा किया है।

SSD Recovery - watch video

बेस्ट इन-क्लास एसएसडी डेटा रिकवरी

Stellar Data Recovery Features

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मेरी एसएसडी ड्राइव फेल हो गयी है। मुझे इससे डेटा कैसे रिकवर करना चाहिए?

एसएसडी फेलियर के कारण जो भी हो सकते हैं - फिजिकल डैमेज, करप्शन, खराब सेक्टर्स, आदि - डेटा को रिकवर करने के लिए किसी भी हिट-एंड-ट्रायल विधियों का उपयोग न करें। एसएसडी फेलियर के मामले में, डेटा रिकवरी विशेषज्ञ की सहायता लेना सबसे अच्छा है।

मेरे पास एक एसएसडी है जो डैमेज हो गयी है और BIOS में नहीं दिख रही है। मैं इससे डेटा रिकवर करने के लिए क्या कर सकता हूं?

यदि आपकी एसएसडी BIOS में डिटेक्ट नहीं हो रही है या दिखाई नहीं दे रही है, तो यह फिजिकल डैमेज की वजह से हो सकता है या फर्मवेयर करप्शन हो सकता है। अपने कीमती डेटा को रिकवर करने के लिए तुरंत एसएसडी डेटा रिकवरी विशेषज्ञ से संपर्क करें।

फोर्मेटेड एसएसडी से डेटा कैसे रिकवर करें?

आप एक प्रभावी और विश्वसनीय डेटा रिकवरी टूल, जैसे स्टेलर® डेटा रिकवरी का उपयोग करके एक फोर्मेटेड एसएसडी से डेटा को रिकवर कर सकते हैं।

एसएसडी से डेटा लॉस के सामान्य कारण क्या हैं?

एसएसडी से डेटा लॉस के कुछ सामान्य कारण हैं:

  • फिजिकल डैमेज
  • फर्मवेयर करप्शन
  • वायरस का हमला
  • पानी या आग से नुकसान
  • फ्लैश चिप्स का करप्शन
  • शार्ट सर्किट
  • डेटा का एक्सीडेंटल डिलीशन
  • एसएसडी की फॉर्मेटिंग
एसएसडी रिकवरी की लागत क्या है?

एसएसडी के विश्लेषण के बाद डेटा रिकवरी की लागत का पता लगाया जा सकता है। यह मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रमुख मापदंडों पर निर्भर करता है:

  • एसएसडी की डेटा स्टोरेज क्षमता
  • डेटा हानि की स्थिति की जटिलता और मूल कारण


मुझे एसएसडी डेटा रिकवरी के लिए स्टेलर® डेटा रिकवरी सर्विस क्यों चुननी चाहिए?

स्टेलर® डेटा रिकवरी डोमेन में अग्रणी है। डेटा लॉस की स्थिति के बावजूद, इनके पास सभी प्रकार की एसएसडी से डेटा को रिकवर करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। स्टेलर के डेटा रिकवरी विशेषज्ञ फिजिकल डैमेज एसएसडी से भी डेटा रिकवर कर सकते हैं। हम आपके डेटा को 100% गोपनीयता और सुरक्षा के साथ रिकवर करते हैं।

क्या डेड एसएसडी से डेटा रिकवर करना संभव है?

हाँ, डेटा रिकवरी विशेषज्ञ, जैसे स्टेलर, डेड एसएसडी से भी डेटा रिकवर कर सकते हैं।

OUR CUSTOMERS LOVE US

We Are Rated 'The Best' By Our Customers